Google Sandbox Kya Hai और सैंडबॉक्स इफ़ेक्ट का कारण क्या है
ब्लॉगर अक्सर इस सवाल से जूझते हैं कि क्या Google सैंडबॉक्स का वास्तव मे कोई अस्तित्व है यदि हां तो कैसे जाना जाए कि वेबसाइट सैंडबॉक्स में है या नहीं. अगर आप एक नए ब्लॉगर हैं तो आपको Google Sandbox से संबंधित जानकारी जरूर लेनी चाहिए. आज के इस आर्टिकल के माध्यम से आप जानेंगे Google Sandbox Kya Hai कैसे पता करें कि आपकी वेबसाइट सैंडबॉक्स में है या नहीं और अगर है तो Google Sandbox से बाहर कैसे निकलें. Google Sandbox क्या है जब भी कोई नई वेबसाइट लॉन्च होती है तो गूगल उस वेबसाइट को तुरंत रैंकिंग नहीं देता है क्योंकि Google नई वेबसाइट पर भरोसा नहीं करता है, इसलिए गूगल एक निश्चित समय अवधि के लिए वेबसाइट को सर्च इंजन पर नहीं दिखाता है. यह समयावधि कुछ महीनों से लेकर 1 वर्ष या उससे अधिक तक की हो सकती है. नई वेबसाइट को तुरंत गूगल सर्च इंजन पर रैंक न करने को ही गूगल Google Sandbox Effect कहा जाता है. Google Sandbox Effect का कारण वर्तमान में इंटरनेट पर बहुत सारी वेबसाइटें और ढेर सारा कंटेंट है, जिनकी संख्या अरबों में है और इन सभी वेबसाइटों का डेटा गूगल के डेटाबेस में स्टोर है. ...