कंटेंट क्या है और यह कितने प्रकार का होता है (Content Meaning in Hindi)

Content Kya Hai : – प्रौद्योगिकी के इस दौर में शायद ही कोई व्यक्ति होगा जिसने कंटेंट शब्द न सुना हो. लेकिन क्या आप जानते हैं कि कंटेंट क्या होता है और यह कितने प्रकार के होते हैं? यदि नहीं तो इस लेख को अंत तक पढ़ें ताकि आप Content को अच्छे से समझ सकें.

TOC

कंटेंट क्या है (Content Meaning in Hindi)

Content का हिंदी में मतलब होता है सामग्री. हम Content को साधारण रूप में इस प्रकार परिभाषित कर सकते हैं -  किसी भी माध्यम से सूचना प्राप्त करने का रूप, चाहे वह लिखित, इमेज, ऑडियो या फिर विडियो के फॉर्म में हो उसको हम कंटेंट कहते हैं.

कंटेंट क्या है (Content Meaning in Hindi)

कंटेंट की परिभाषा (Definition of Content)

Content टेक्स्ट, इमेज, ऑडियो और वीडियो के रूप में आकर्षक, प्रासंगिक, विश्वसनीय, दिलचस्प, मनोरंजक या सूचनात्मक ज्ञान है. यह उन लोगों के ज्ञान को बढ़ाता है, मनोरंजन करता है, सिखाता है या इसका उपभोग करने वाले लोगों को सूचित करता है.

कंटेंट के प्रकार (Type of Content in Hindi)

Content मुख्यतः चार प्रकार के होते हैं जो इस प्रकार है-

1- लिखित रूप में ( Text Content )

जो कंटेंट Text के format में होता है, जिसे हम पढ़ते हैं Text Content कहलाता है. जैसे - अखबार, किताबें, इंटरनेट पर ब्लॉग पढ़ना आदि.


2- चित्र के रूप में ( Image Content )

जिस कंटेंट को हम Image के रूप में देखते हैं उसे Image कंटेंट कहा जाता है, जैसे - इन्टरनेट पर ऐसी बहुत सी image वायरल होती हैं जो हमें कुछ न कुछ संदेश देती हैं.


3- ऑडियो रूप में ( Audio Content )

वह कंटेंट जिसे केवल आवाज के रूप में सुना जा सकता है, Audio कंटेंट कहलाता है. जैसे - Fm Radio, Podcast आदि. 


4- विडियो रूप में ( Video Content )

जो कंटेंट हम वीडियो के रूप में देखते हैं उसे वीडियो कंटेंट कहा जाता है. जैसे - यूट्यूब, फेसबुक पर वीडियो देखना, टीवी पर फिल्में, सीरियल देखना आदि.


ई-कंटेंट क्या होता है?

ऐसा कंटेंट जो इंटरनेट पर मौजूद होता है उसे हम ई-कंटेंट कहते हैं, आप जो भी कंटेंट इंटरनेट की मदद से Consume करते हैं वह सभी ई-कंटेंट ही है, वर्तमान समय में ई-कंटेंट सबसे अधिक कंज्यूम किया जाने वाला कंटेंट है. ई-कंटेंट को डिजिटल कंटेंट भी कहा जाता है.


ई-कंटेंट के प्रकार

ई-कंटेंट कई प्रकार के हो सकते हैं. कुछ प्रमुख प्रकार के ई-कंटेंट के बारे में जानकारी निम्नलिखित हैै.

1- ब्लॉग ( Blog )

Blog एक ऐसा माध्यम है जिसकी सहायता से आप विचार, अनुभव, ज्ञान और भावनाओं को इंटरनेट की सहायता से पढ़ते हैं. Text के format में उपलब्ध यह कंटेंट ई-कंटेंट के अंतर्गत आते हैं.


2-  विडियो ( Video )

YouTube, Facebook पर देखे गए सभी वीडियो ई-कंटेंट के अंतर्गत आते हैं.


3- पॉडकास्ट ( Podcast )

इंटरनेट पर उपलब्ध वह कंटेंट जिसे केवल सुना जा सकता है उसे पॉडकास्ट कहा जाता है. इंटरनेट पर कई क्रिएटर्स पॉडकास्ट रिकॉर्ड करके पब्लिश करते हैं.


4- कॉपीराइटिंग ( Copywriting )

लोकप्रिय प्लेटफॉर्म पर ऑनलाइन विज्ञापनों में लिखे गए कंटेंट को कॉपीराइटिंग कहा जाता है. चूंकि कई कंपनियां और इंडिविजुअल अपने प्रोडक्ट या सर्विस को प्रमोट करने के लिए ऑनलाइन विभिन्न प्लेटफार्मों पर विज्ञापन चलाते हैं.


इसलिए उन्हें बहुत कम शब्दों में इस प्रकार का कंटेंट लिखना होता है जिसे पढ़कर लक्षित ऑडियंस कन्वर्ट हो सके तथा उनके मार्केटिंग उद्देश्य कंपलीट हो सके. इसके लिए कॉपी राइटिंग बहुत important है.

5- ई-बुक ( E-Book )

ई-बुक टेक्स्ट और इमेज के संयोजन से बनी ई-कंटेंट सामग्री हैं. यह सामग्री एक इलेक्ट्रॉनिक पुस्तक के रूप में उपलब्ध होती है जिसे डिजिटल पुस्तक भी कहा जा सकता है, इसे उपयोकर्ता के द्वारा PDF या HTML के रूप में डाउनलोड करके पढ़ा जा सकता है.


6- इन्फोग्राफ़िक ( Infographic )

जब दर्शकों के सामने टेक्स्ट के रूप में किसी भी जानकारी को प्रस्तुत करना मुश्किल हो जाता है तो इन्फोग्राफिक कंटेंट का उपयोग किया जाता है जिसके माध्यम से जानकारी को सरल ढंग से दर्शकों के सामने प्रस्तुत किया जा सकता है. जैसे - चित्र, चार्ट, सांख्यिकी आदि.


आर्टिकल को यहाँ तक पढने के बाद आप समझ गए होंगें कि कंटेंट क्या है और यह कितने प्रकार का होता है, चलिए अब कंटेंट से जुड़ी कुछ और बातों को भी जान लेते हैं.

Content Creator कौन होते हैं?

जैसा कि आपको नाम से ही स्पष्ट हो रहा होगा कि ऐसा व्यक्ति जो कंटेंट बनाता है उसे ही कंटेंट क्रिएटर कहा जाता है अर्थात जो व्यक्ति ब्लॉग लिखता है, यूट्यूब पर वीडियो बनाता है, पॉडकास्ट रिकॉर्ड करता है या सोशल मीडिया पर यूजर को लाभ पहुंचाने वाली इमेज शेयर करता है, वह व्यक्ति Content Creator कहलाता है.

Content की Quality के प्रकार

क्वालिटी के आधार पर Content दो तरह के होते हैं जो इस प्रकार हैै.


1- High Quality Content

ऐसा Content जो संतोषजनक हो, जिसका उपयोग करने के बाद Users को उस ही जानकारी के लिए फिर से इंटरनेट पर Search करने की आवश्यकता न पड़े एवं Users की ओर से लाइक कमेंट और दोस्तों के साथ शेयर किया जाता हो, ऐसे कंटेंट को High Quality Content कहा जाता हैै.


Marketing के क्षेत्र में, इस प्रकार के कंटेन्ट को Quality कन्टेन्ट कहा जाता है जो कि Marketing के उद्देश्यों की पूर्ति करने योग्य होता है.

2- Low Quality Content

ऐसा Content जो संतोषजनक न हो, जिसका उपयोग करने के बाद उपयोगकर्ताओं को उसी जानकारी के लिए फिर से इंटरनेट पर Search करने की आवश्यकता पड़े, Low Quality Content कहलाता है.


कंटेंट मार्केटिंग क्या है?

कंटेंट मार्केटिंग एक ऐसी तकनीक है जिसमें व्यवसाय अपने मार्केटिंग उद्देश्यों को पूरा करने के लिए विभिन्न माध्यमों से अपने टारगेट ऑडियंस तक उपयोगी और प्रासंगिक कंटेंट पहुंचाते हैं, जिसका उद्देश्य उनके साथ संबंध बनाना, विश्वास बढ़ाना और अंततः उन्हें कस्टमर में परिवर्तित करना होता है.

Content Writing क्या है?

किसी विषय को टेक्स्ट Form में लिखना और फिर उसे अखबार, ई-बुक या ब्लॉग आदि के माध्यम से पब्लिश करना कंटेंट राइटिंग कहलाता है.

निष्कर्ष : Content Kya Hai in Hindi 

कंटेंट हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है, यह हमें जानकारी प्रदान करता है, मनोरंजन करता है और हमें एक-दूसरे से जुड़ने में मदद करता है, इस लेख में, हमने कॉन्टेंट के बारे में विस्तार से चर्चा की है. हमने जाना कि कंटेंट क्या है, कंटेंट कितने प्रकार के होते हैं और यह हमारे जीवन में कैसे महत्वपूर्ण है.

उम्मीद है आपको कंटेंट क्या है और यह कितने प्रकार का होता है लेख पसंद आया होगा. यदि हां, तो इस लेख को सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ शेयर करें. लेख में अंत तक बने रहने के लिए धन्यवाद.

Comments

Popular post

गुरुत्वाकर्षण क्या है और गुरुत्वाकर्षण कैसे काम करता है

पर्वत किसे कहते हैं तथा यह कितने प्रकार के होते हैं?

प्रकाश का परावर्तन क्या है इसके नियम और प्रकार

इंद्रधनुष क्या है और इन्द्रधनुष कैसे बनता है

(चंद्रमा के बारे में 17+ रोचक तथ्य) Chandrama ke baare me rochak tathya