हैडिंग टैग क्या होते हैं (Heading Tag in SEO)
जब भी आप अपने ब्लॉग या वेबसाइट के लिए कोई लेख लिखते हैं तो आप Heading Tag का उपयोग करते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं Heading Tag क्या होते हैं हैडिंग टैग का इस्तेमाल क्यों किया जाता है और SEO के नज़रिए से यह कितना महत्वपूर्ण हैं.
यदि आप नही जानते हैं कि हैडिंग टैग क्या होते हैं. हैडिंग टैग का इस्तेमाल क्यों किया जाता है. तो आप इस लेख में अंत तक बने रहें, इस लेख में Heading Tag के हर बिन्दु पर पूरी जानकारी देने का प्रयास किया गया है जो कि आपके जरुर काम आएगी.
तो चलिए शुरू करते हैं हैडिंग टैग क्या होते हैैं पर यह महत्वपूर्ण लेख.
हैडिंग टैग क्या होते हैं (What is Heading Tag in Hindi)
आप जब भी कोई अखबार या मैगजीन पढ़ते हैं तो आपको शुरुवात में ही हैडिंग लिखी हुई मिलती है. इन हैडिंग की मदद से आप उन टॉपिक को find कर सकते हैं जिन्हें आप पढ़ना चाहते हैं.
ठीक ऐसा ही एक ब्लॉग में भी होता है, ब्लॉग लिखने वाले (Blogger) हेडिंग टैग का उपयोग करते हैं, जिसकी मदद से कोई भी रीडर ब्लॉग में अपनी रुचि के विषय को ढूंड कर पढ़ सकता है.
एक Blog Post में मुख्य रूप से 6 तरह के Headings का उपयोग किया जाता है, ये Headings H1 से H6 तक होते हैं, जिनमें H1 का सबसे अधिक महत्त्व होता है इसके बाद H2. तथा इसी प्रकार यह क्रम घटते जाता है जिसमें कि H6 का महत्व सबसे कम होता है.
Heading Tag Kya Hote Hain |
हैडिंग टैग की परिभाषा (Definition of Heading Tag in Hindi)
किसी भी ब्लॉग पोस्ट में हैडिंग टैग एक HTML कमांड होती है जो वेबपेज के हेड सेक्शन में लिखा हुआ मिलता है, इसका उपयोग वेबपेज में हैडिंग और सब हेडिंग को Separate करने के लिए किया जाता है.
SEO में Heading Tag का महत्व
अपने वेब पेज को जल्दी से इंडेक्स करने के लिए हैडिंग टैग बहुत महत्वपूर्ण होते हैं क्योंकि क्रॉलर जब भी हमारे वेबपेज पर आता है तो वह आर्टिकल को H1 टैग से क्रॉल करना शुरू करता है और उचित हैडिंग बनने के कारण क्रॉलर पूरे वेबपेज को आसानी से क्रॉल कर लेता है.
मान लीजिए, यदि हम Heading का इस्तेमाल न करके उसकी जगह पर Heading की Formatting कर देते हैं यानी Heading का Font Size बढ़ा कर देते हैं तो ऐसे में Reader तो आसानी से पहचान लेगा कि यह Main Heading है लेकिन सर्च इंजन रोबोट्स यह नहीं पहचान पाते हैं.
सर्च इंजन रोबोट पूरे वेबपेज को बिना हेडिंग टैग के एक पैराग्राफ के रूप में देखते हैं और क्रॉलर को वेबपेज को क्रॉल करने में काफी मुश्किल होती है, जिस वजह से इंडेक्सिंग में समय लगता है. यही कारण है कि ब्लॉग पोस्ट में Heading Tags का उपयोग किया जाता है.
हेडिंग के प्रयोग से एक वेबपेज कई भागों में बंट जाता है जिससे पाठकों को जानकारी प्राप्त करने में अधिक समय नहीं लगता है और पाठकों के अनुभव में सुधार होता है जिससे रैंकिंग में फायदा मिलता है.
अब तक आप जान गए होंगे कि हैडिंग टैग क्या होते हैं, हैडिंग टैग्स का सर्च इंजन और पाठकों की दृष्टि से क्या महत्व है, अब हम हैडिंग टैग्स के प्रकारों के बारे में भी जान लेते हैं.
हैडिंग टैग के प्रकार (Types of Heading Tag in Hindi)
Heading Tags मुख्य रूप से 6 प्रकार के होते हैं. H1 से H6 तक. जो इस प्रकार हैं.
H1 Heading
H1 किसी भी वेबपेज की सबसे महत्वपूर्ण हैडिंग होती है, जब भी यूजर किसी वेब पेज तक पहुंचता है तो उसकी दृष्टि सबसे पहले Main Heading (H1) पर पड़ती है. H1 Tag लिखते समय हमें निम्न बातों का ध्यान रखना चाहिए -
• H1 को एक वेबपेज में सिर्फ एक बार ही उपयोग करना है.
• H1 टैग में पाठक क्या जानने की कोशिश कर रहा है, उसके बारे में लिखें.
• H1 टैग में हमेशा Keyword का प्रयोग करें, यह SEO की दृष्टि से भी महत्वपूर्ण है.
H2 Heading
H2 का उपयोग वेबपेज में किसी एक टॉपिक को Describe करने के लिए किया जाता है. आपके वेबपेज पर जितने अधिक टॉपिक होंगे, आप उतने ही अधिक H2 Headings का उपयोग कर सकते हैं.
H3 Heading
यदि आपके वेबपेज में H2 के अंदर कोई टॉपिक है, तो उसका वर्णन करने के लिए H3 का उपयोग किया जाता है.
H4 Heading
यदि हम वेबपेज में H3 को और डिटेल में बताना चाहते हैं तो H4 का उपयोग किया जाता है.
H5 Heading
H4 को अधिक विस्तार से समझाने के लिए वेबपेज में H5 का उपयोग किया जाता है.
H6 Heading
H6 वेबपेज की सबसे छोटी हैडिंग होती है. इसका उपयोग वेबपेज को पूरी तरह से Explain करने हेतु किया जाता है.
Heading Tag का आकार
सभी तरह के हैडिंग टैग का अपना डिफ़ॉल्ट साइज होता है लेकिन आप अपनी पसंद के अनुसार इसका आकार बढ़ा या घटा सकते हैं, आकार बढ़ाए या घटाए जाने पर हैडिंग या सबहैडिंग टैग में कोई भी परिवर्तन नहीं होता है.
HTML में Heading Tag
HTML में सभी हैडिंग टैग इस प्रकार दिखाई देते हैं -
< head >
< h1 > Major Heading < /h1 >
< h2 > Heading < / h2 >
< h3 > Sub Heading < / h3 >
< h4 > Sub - Sub Heading < / h4 >
< h5 > Mini Heading < / h5 >
< h6 > Micro Heading < / h6 >
< / head >
नोट :- इस Article में जितने बार भी वेबपेज शब्द का प्रयोग किया गया है उसका मतलब ब्लॉग पोस्ट से है.
निष्कर्ष : Heading Tag Kya Hote Hain
हैडिंग टैग का उपयोग करके आप अपने पेज की संरचना को स्पष्ट कर सकते हैं, यह यूजर और सर्च इंजन दोनों ही दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण है, जिसमें यूजर के लिए यह समझना आसान हो जाता है कि वे कौन सी जानकारी देख रहे हैं, और सर्च इंजन के लिए भी यह समझना आसान हो जाता है कि आपका पेज किस विषय से संबंधित है.
उम्मीद है आपको यह लेख Heading Tag Kya Hote Hain पसंद आया होगा. इस लेख को अपने दोस्तों के साथ भी Share करें.
Comments
Post a Comment