Page Authority Kya Hai और पेज अथॉरिटी को कैसे बढ़ाएं

जब भी गूगल में किसी वेबसाइट की Reputation की बात आती है, तो सबसे ज़्यादा चर्चा डोमेन अथॉरिटी के साथ-साथ पेज अथॉरिटी की होती है, क्योंकि ये दोनों मेट्रिक्स किसी वेबसाइट की विश्वसनीयता का आकलन करने में मुख्य भूमिका निभाते हैं.

इस लेख में हम जानेंगे कि Page Authority Kya Hai, SEO के नजरिए से यह कितना महत्वपूर्ण है, Domain Authority व Page Authority में क्या अंतर है और Page Authority (PA) को कैसे बढ़ाएं.

TOC

पेज अथॉरिटी ( PA ) क्या है?

पेज अथॉरिटी एक स्कोर है जो सर्च इंजन में किसी वेबसाइट के किसी खास पेज की रैंकिंग को मापता है, यह स्कोर 0 से 100 तक होता है, जहाँ High स्कोर अधिक भरोसेमंद और महत्वपूर्ण पेजों को दर्शाता है, पेज अथॉरिटी पेज के कंटेंट, अन्य वेबसाइटों से मिलने वाले लिंक्स (Backlinks) और पूरी वेबसाइट की पावर (Domain authority) जैसे फैक्टर पर निर्भर करती है.

Page Authority Kya Hai और पेज अथॉरिटी को कैसे बढ़ाएं

हालांकि, पेज अथॉरिटी केवल एक फैक्टर है, गूगल वेबसाइटों को रैंक करने के लिए 200 से अधिक फैक्टर्स का उपयोग करता है, जो लगातार बदलते रहते हैं, इन फैक्टर्स में कंटेंट की क्वालिटी, यूजर एक्सपीरियंस, मोबाइल-फ्रेंडलीनेस और बहुत से अन्य फेक्टर शामिल हैं. इसलिए हाई पेज अथॉरिटी वाली वेबसाइट हमेशा High rank नहीं कर सकती है.

Page Authority को किसने बनाया?

डोमेन अथॉरिटी की तरह ही पेज अथॉरिटी को भी MOZ ने बनाया है. हालाँकि गूगल के अपने रैंकिंग फैक्टर में कहीं भी पेज अथॉरिटी की बात नहीं की है, फिर भी यह देखा गया है कि High page authority वाले पेजों की रैंकिंग बेहतर होती है. इसलिए SEO में पेज अथॉरिटी को बेहतर बनाने की कोशिश करना जरूरी है.

पेज अथॉरिटी को कैसे बढ़ाएं (How to Increase Page Authority)

MOZ के पास 40 से ज़्यादा फैक्टर हैं जिनके ज़रिए वह किसी वेबसाइट को पेज अथॉरिटी स्कोर देता है, जो कि सिर्फ़ MOZ को ही पता है, लेकिन हम आपको कुछ ऐसे Important फैक्टर बताने जा रहे हैं जिनकी मदद से आप अपने वेबपेज की पेज अथॉरिटी बढ़ा सकते हैं.

1 - अच्छे Backlink बनाना

पेज अथॉरिटी बढ़ाने का सबसे Important फैक्टर Link Profile है, जिस वेबपेज के बैकलिंक जितने अधिक Strong होंगे, उस वेबपेज की रैंकिंग में भी उतना ही सुधार होगा और उसकी पेज अथॉरिटी भी बढ़ेगी.

2 - On Page SEO सही से करें

हमेशा ऑन-पेज SEO सही तरीके से करें, ऑन-पेज SEO एक ऐसा फैक्टर है जो पूरी तरह से हमारे हाथ में है, हम जितना बेहतर ऑन-पेज SEO करेंगे, हमारा वेबपेज सर्च इंजन में उतना ही बेहतर रैंक करेगा, किसी वेबसाइट के जितने ज़्यादा पेज रैंक करेंगे, उससे डोमेन की पेज अथॉरिटी भी उतनी ही बढ़ेगी.

3 - Regular Update करना

आप नियमित रूप से अपनी वेबसाइट पर काम करते रहें. अगर आप वेबसाइट पर Regular काम करते हैं तो इसका Benefit आपको future में मिलता है. आप नियमित रूप से नए पोस्ट पब्लिश करें और पुराने पोस्ट को अपडेट करते रहें.

4 - Internal linking करें

Internal Linking किसी भी वेबसाइट की रैंकिंग के लिए एक बहुत महत्वपूर्ण फैक्टर है, क्योंकि इससे लिंग जूस पास होता है और और वेबसाइट का बाउंस रेट भी कम होता है, जिससे वेबसाइट की ऑथॉरिटी बढ़ती है.

5 - वेबसाइट की लोडिंग स्पीड को सही करें

आप सभी जानते होंगे इन्टरनेट की दुनिया में स्पीड कितने मायने रखती है. कोई भी यूजर उस वेबसाइट में जाना पसंद नहीं करता जो लोड होने में बहुत अधिक टाइम लगाती है.

यदि आपकी वेबसाइट 6-7 सेकंड में Load होती है, तो इससे वेबसाइट की Ranking में एफेक्ट पढ़ता है, अपनी वेबसाइट को 3-4 सेकंड के अंदर Load होने के लिए ऑप्टिमाइज़ करें, इससे User Experience बेहतर होता है और Search engine में वेबसाइट की रैंकिंग भी सुधरती है.

6 - Mobile Friendly साईट बनाएं

आजकल ज़्यादातर लोग मोबाइल पर ही इंटरनेट का इस्तेमाल करते हैं, इसलिए वेबसाइट का मोबाइल-फ्रेंडली होना बहुत ज़रूरी है, मोबाइल-फ्रेंडली वेबसाइट न सिर्फ़ यूज़र्स को बेहतर अनुभव देती है बल्कि सर्च इंजन रैंकिंग में भी सुधार करती है, आप अपनी वेबसाइट को मोबाइल-फ्रेंडली बनाने के लिए उसे ऑप्टिमाइज़ करें या आप Google AMP का इस्तेमाल कर सकते हैं.

7 - बढ़िया Content लिखकर

आप अपने कंटेंट को बेहतर तरीके से लिखकर भी अपनी वेबसाइट की पेज अथॉरिटी बढ़ा सकते हैं, आपको रोचक, उपयोगी और पढ़ने में आसान कंटेंट लिखना चाहिए और अपने विषय को अच्छे से Explain करना चाहिए, आपको ऐसे शब्दों का इस्तेमाल करना चाहिए जो आपकी ऑडियंस के लिए समझने में आसान हों, इसके साथ ही समय-समय पर अपने कंटेंट को अपडेट करते रहना चाहिए.

8 - धैर्य रखें

समय के साथ-साथ जैसे-जैसे वेबसाइट पुरानी होती जाती है, उसकी पेज अथॉरिटी भी बढ़ती जाती है, इसलिए आपको धैर्य रखना होगा, आप नियमित रूप से काम करते रहें जरुर आपकी पेज अथॉरिटी भी सुधरेगी.

तो ये थे वो 8 तरीके जिनका इस्तेमाल करके आप अपनी वेबसाइट की Page Authority बढ़ा सकते हैं, चलिए अब ये भी जान लेते हैं कि किसी वेबपेज को रैंक कराने के लिए Page Authority कितनी होनी चाहिए.

What is a Good Page Authority in Hindi (अच्छी पेज अथॉरिटी क्या है)?

किसी वेबपेज को रैंक करने के लिए कितनी Page Authority होनी चाहिए पर इसका कोई सटीक उत्तर नहीं है.

आपको सबसे पहले उस कीवर्ड पर रैंकिंग करने वाली वेबसाइट्स की Page Authority को Analysis करना होगा जिस पर आप आर्टिकल लिख रहे हैं, अगर आप उनसे ऊपर रैंक करना चाहते हैं तो आपको अपनी Page Authority उनसे ज़्यादा करनी होगी.

मान लीजिए अगर आपकी पेज अथॉरिटी 70 है और जो वेबसाइट पहले से रैंक कर रही हैं उनकी पेज अथॉरिटी 70 से ज़्यादा है तो आपके लिए 70 पेज अथॉरिटी भी ठीक नहीं है, वहीं अगर आपकी पेज अथॉरिटी 30 है और जो वेबसाइट पहले से रैंक कर रही हैं उनकी पेज अथॉरिटी 30 से कम है, तो 30 पेज अथॉरिटी भी आपके लिए बहुत अच्छी है.

लेकिन जैसा कि हमने आपको ऊपर बताया कि हर बार यह सटीक नहीं होता है, आपको इंटरनेट पर ऐसी कई वेबसाइट मिल जाएंगी जो किसी Particular कीवर्ड पर अपने से अधिक पेज अथॉरिटी वाली वेबसाइटों से ऊपर रैंक कर रही होती है.

Page Authority को कैसे check करें ?

पेज अथॉरिटी Check करने के लिए आप MozBar का Chrome एक्सटेंशन इंस्टॉल कर सकते हैं, यह एक लोकप्रिय SEO टूल है जो आपको किसी भी वेबसाइट की पेज अथॉरिटी आसानी से जांचने की सुविधा देता है, इसके अलावा आप websiteseochecker जैसे अन्य SEO टूल्स का भी उपयोग कर सकते हैं, ये टूल्स आपको विभिन्न SEO मेट्रिक्स को Check में मदद करते हैं.

Domain Authority और Page Authority में क्या अंतर है?

डोमेन अथॉरिटी और पेज अथॉरिटी दोनों को Moz ने डेवलप किया है और ये दोनों ही लिंक प्रोफाइल पर आधारित हैं, हालांकि इन दोनों के बीच काफी अंतर है, अक्सर लोग इन दोनों को लेकर उलझन में रहते हैं, आइए इनके बीच के अंतर को स्पष्ट करते हैं.

Domain Authority - डोमेन अथॉरिटी एक मेट्रिक है जो यह अनुमान लगाने के लिए उपयोग किया जाता है कि कोई वेबसाइट सर्च इंजन रिजल्ट पेज (SERPs) पर कितनी अच्छी तरह रैंक करेगी, यह पूरे डोमेन की सर्च इंजन में रैंकिंग को दर्शाता है, डोमेन अथॉरिटी को अधिक महत्व दिया जाता है क्योंकि यह एक वेबसाइट की विश्वसनीयता और लोकप्रियता को दर्शाता है, इसे बढ़ाने के लिए आपको पूरे डोमेन पर काम करना होता है, इसमें बैकलिंक्स, कंटेंट क्वालिटी और टेक्निकल SEO शामिल है.

Page Authority - पेज अथॉरिटी का उपयोग इस के लिए किया जाता है कि कोई वेब पेज SERPs पर कितनी अच्छी तरह से रैंक करेगा, यह किसी विशेष वेब पेज की रैंकिंग को दर्शाता है, पेज अथॉरिटी को डोमेन अथॉरिटी से कम महत्व दिया जाता है, इसे बढ़ाने के लिए आपको उस वेब पेज पर काम करना होता है, जिसमें ऑन-पेज SEO, बैकलिंक्स और यूजर एक्सपीरियंस शामिल हैं.

Page Authority और Page Rank में अंतर क्या है?

2013 से पहले किसी भी वेबपेज को रैंक करने के लिए पेज रैंक एक Important फैक्टर था, क्योंकि पेज रैंक को खुद गूगल निर्धारित करता था. जिस कारण वेबमास्टर वेबसाइट को रैंक करवाने के लिए कंटेंट को छोड़कर पेज रैंक पर बहुत अधिक फोकस करने लगे थे. जिससे गूगल को यह महसूस हुआ कि वेबसाइटों की गुणवत्ता बनाए रखने के लिए कुछ और बदलाव करने की जरूरत है. इसलिए 2013 के बाद गूगल ने पेज रैंक का Update Publish करना बंद कर दिया था.

बहुत से लोग पेज रैंक और पेज अथॉरिटी को एक ही मान लेते हैं, जबकि इन दोनों मेट्रिक्स में बहुत बड़ा अंतर है, पेज अथॉरिटी और पेज रैंक के बीच अंतर इस प्रकार है.

Page Authority - यह Moz का एक मैट्रिक्स है जो किसी वेब पेज की सर्च इंजन में रैंक करने की संभावना को दर्शाता है, Moz नियमित रूप से पेज अथॉरिटी को अपडेट करता रहता है, पेज अथॉरिटी का मान 0 से 100 के बीच होता है.

Page Rank - यह Google का एक मैट्रिक्स था, जो किसी वेबसाइट की रैंकिंग क्षमता को बताता था, इसका मान 0 से 10 के बीच होता था, हालांकि 2013 के बाद से गूगल ने पेज रैंक के Update publish करना बंद कर दिया है.

यह लेख भी पढ़ें -
                  • Search Intent क्या है
                  • Image SEO कैसे करें
                  • Spam Score क्या है
                  • मेटा टैग क्या होते हैं
                  • ब्रोकन लिंक क्या है

निष्कर्ष: Page Authority in Hindi

पेज अथॉरिटी बढ़ाना एक सतत प्रक्रिया है, ऊपर दिए गए सुझावों का पालन करके आप धीरे-धीरे अपनी वेबसाइट की पेज अथॉरिटी बढ़ा सकते हैं और सर्च इंजन में अपनी रैंकिंग सुधार सकते हैं.

इस हिन्दी लेख में हमने पेज अथॉरिटी के बारे में विस्तार से चर्चा की है, जिसमें आपने जाना कि पेज अथॉरिटी क्या होती है और यह किसी वेबसाइट की परफॉर्मेंस को कैसे एफेक्ट करती है, साथ ही हमने पेज अथॉरिटी को बढ़ाने के 8 टिप्स भी आपसे शेयर किए हैं.

उम्मीद है आपको Page Authority Kya Hai लेख पसंद आया होगा. यदि हां, तो इस लेख को सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ शेयर करें. लेख में अंत तक बने रहने के लिए धन्यवाद.

Comments

  1. खेमराज सिंह5:25 PM

    बहुत ही अच्छे से समझाया है जी आपने, धन्यवाद 🙏

    ReplyDelete
  2. Edifying time5:26 PM

    Thanks sir ❤️

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular post

गुरुत्वाकर्षण क्या है और गुरुत्वाकर्षण कैसे काम करता है

पर्वत किसे कहते हैं तथा यह कितने प्रकार के होते हैं?

प्रकाश का परावर्तन क्या है इसके नियम और प्रकार

इंद्रधनुष क्या है और इन्द्रधनुष कैसे बनता है

(चंद्रमा के बारे में 17+ रोचक तथ्य) Chandrama ke baare me rochak tathya