Spam Score Kya Hai और इसे कैसे कम करें
जब हम अपनी वेबसाइट के लिए बैकलिंक बनाते हैं, तो कई बार हम अनजाने में स्पैमी वेबसाइटों से लिंक ले लेते हैं, इससे हमारी वेबसाइट का स्पैम स्कोर बढ़ जाता है और Google में हमारी रैंकिंग गिर सकती है.
इस लेख में हम आपको बताएंगे कि Spam Score Kya Hai, स्पैम स्कोर कैसे बढ़ता है और स्पैम स्कोर को कम कैसे किया जा सकता है, तो चलिए शुरू करते हैं इस लेख को बिना किसी देरी के.
TOC
Spam Score Kya Hai
स्पैम स्कोर Moz के द्वारा दी जाने वाली एक रेटिंग है जिससे किसी भी वेबसाइट के Spamy होने का पता चलता है. जिस वेबसाइट का Spam Score अधिक होता है, वह Website उतनी ही अधिक Spamy होती है.
Moz के पास 27 Signals हैं जिससे वह किसी भी वेबसाइट के Spam Score का निर्धारण करता है, जिसमें बैकलिंक प्रोफाइल भी शामिल हैं, Moz वेबसाइट को 1 से लेकर 100 प्रतिशत तक स्पैम स्कोर देता है जिसमें 1-30% का स्कोर कम स्पैम, 31-60% का स्कोर मध्यम स्पैम, और 61-100% का स्कोर उच्च स्पैम दर्शाता है.
अब तक शायद आप जान ही गए होंगे कि Spam Score Kya Hai, चलिए अब हम Spam Score के बारे में सभी महत्वपूर्ण चीजों के बारे में भी समझ लेते हैं.
स्पैम स्कोर कैसे बढ़ता है?
Moz ने 27 फैक्टर की एक सूची जारी की है जिससे पता चलता है कि स्पैम स्कोर कैसे बढ़ता है, इन फैक्टर्स के आधार पर ही किसी भी वेबसाइट का स्पैम स्कोर Count होता है, जिसमें से कुछ प्रमुख फैक्टर इस प्रकार हैं.
• किसी वेबसाइट में कम वेब पेज का होना.
• कुछ खास तरह के टॉप लेवल डोमेन जैसे .info, .stream .win .biz का इस्तेमाल करना.
• डोमेन नाम का बहुत बड़ा या बहुत छोटा होना.
• अगर डोमेन नाम में कोई नंबर है तो उस वेबसाइट को Moz अधिक स्पैम स्कोर देता है.
• वेबसाइट में फोन नंबर या ईमेल एड्रेस का न होना.
• वेबसाइट का Linkdin या X से लिंक नहीं होना.
• वेबसाइट में SSL Certificate का न होना.
• वेबसाइट में कम विजिटर का होना.
• Favicon का नहीं होना.
• वेबसाइट में Content के अनुसार बहुत अधिक या बहुत कम Backlink का होना.
• कम Referring Domain से बहुत सारे बैकलिंक बनना.
• Internal Link और External Link का अनुपात सही न होना.
• Meta टाइटल, कीवर्ड और डिस्क्रिप्शन का अधिक लम्बा होना.
Moz किसी भी वेबसाइट को स्पैम स्कोर देने के लिए 27 अलग-अलग फैक्टर्स का उपयोग करता है, इनमें से कई Point ऐसे हैं जो काफी पेचीदा हैं और समझ से बाहर हैं.
सबसे जरूरी बात यह है कि किसी भी वेबसाइट का स्पैम स्कोर तब बढ़ता है जब उसका लिंक अन्य स्पैमी वेबसाइटों पर बनाया जाता है, यदि आप Backlink बनाने से पहले वेबसाइट की पूरी Authority Check करते हैं, तो आपके स्पैम स्कोर के बढ़ने की संभावना काफी कम हो जाती है.
Spam Score बढ़ने के नुकसान
वेबसाइट का स्पैम स्कोर बढ़ने से सर्च इंजन में उसकी Ranking Down हो सकती है और Google या अन्य सर्च इंजन वेबसाइट को पैनलाइज़ कर सकते हैं जिससे वेबसाइट इंटरनेट पर बिल्कुल भी show नहीं हो पाती है.
Spam Score Check कैसे करें
स्पैम स्कोर चेक करने का सबसे आसान तरीका MozBar का इस्तेमाल करना है, MozBar एक एक्सटेंशन है जिसे आप अपने क्रोम ब्राउज़र में इंस्टॉल कर सकते हैं, एक बार जब आप इसे इंस्टॉल कर लेते हैं तो आप अपनी Gmail id से Singn up करके किसी भी वेबसाइट का स्पैम स्कोर चेक कर सकते हैं, यह स्कोर आपको Top में एक Black पट्टी में DA, PA के साथ दिख जाएगा.
इसके अलावा आप ऑनलाइन कई अन्य टूल का उपयोग कर सकते हैं, Websiteseochecker एक लोकप्रिय विकल्प है जिसके माध्यम से आप आसानी से अपनी वेबसाइट का स्पैम स्कोर चेक कर सकते हैं.
Spamy Backlink कैसे निकालें
यदि आप अपनी वेबसाइट का Spam score कम करना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको उन सभी Spammy Backlinks को ढूँढना होगा जो आपकी वेबसाइट से कनेक्ट हैं, Spamy Backlink को Find करने के लिए आप नीचे बताए गए प्रोसेस को फॉलो करें -
Step 1 - सबसे पहले Moz वेबसाइट में Gmail के द्वारा Sign up कर लें.
Step 2 - इसके बाद आपको सबसे ऊपर Free SEO Tool पर क्लिक करके Link Explorer पर Click करना है.
Step 3 - अब आपको Left Side Spam Score वाले Option पर क्लिक कर लेना है, और अपनी वेबसाइट का URL Enter करके Analyze पर Click करना है.
Step 4 - आपको यहाँ पर Spam Score भी दिख जाएगा, नीचे की तरफ आपको Spamy backlink की लिस्ट दिखाई देगी. अब आप High Spam Score वाले Backlink की एक txt फाइल बना लें.
Spam Score कम कैसे करें
Spam score कम करने के लिए सबसे ज़रूरी टूल है Google Disavow Tool इसके ज़रिए आप अपनी वेबसाइट का स्पैम स्कोर आसानी से कम कर सकते हैं. वेबसाइट का Spam Score कम करने के लिए नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करें -
स्टेप 1 - सबसे पहले अपने सर्च कंसोल Gmail id से Google Disavow Tool को ओपन करें.
स्टेप 2 - इसके बाद उस वेबसाइट को Select करें जिसका Spam Score आप कम करना चाहते हैं.
स्टेप 3 - नीचे Upload Disavow List पर क्लिक करें.
स्टेप 4 - अब आपने जो स्पैमी बैकलिंक्स के लिए .txt फाइल बनाई थी उसे अपलोड करें.
स्टेप 5 - इसके बाद कुछ दिन का इंतजार करें और कुछ दिन बाद फिर से अपनी वेबसाइट का Spam score चेक करें, आप पाएंगे कि आपकी वेबसाइट का स्पैम स्कोर बिल्कुल कम हो चुका है.
तो दोस्तों आप इस तरह से अपनी वेबसाइट का Spam Score कम कर सकते हैं.
यह लेख भी पढ़ें -
• Anchor Text क्या होता है
• Technical SEO क्या है
• Canonical Tag क्या है
• Link Juice क्या है
• Google EAT क्या है
निष्कर्ष: Spam Score Kya Hai हिंदी में
अपनी वेबसाइट की विश्वसनीयता बढ़ाने के लिए आपको अपना Spam Score कम करना चाहिए, यह Google में बेहतर रैंकिंग पाने में मदद करता है, यदि आपका Spam Score 30% से अधिक है तो आपको इसे कम करने के लिए लेख में बताए गए स्टेप्स को फॉलो करके अपनी वेबसाइट की परफॉर्मेंस में सुधार करना चाहिए.
उम्मीद है आपको Spam Score Kya Hai लेख पसंद आया होगा. यदि हां, तो इस लेख को सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ शेयर करें. लेख में अंत तक बने रहने के लिए धन्यवाद.
Comments
Post a Comment