Blogger Me Meta Tag Kaise Add Kare: पूरी जानकारी हिंदी में

यदि आप एक Blogger हैं या फिर SEO में रूचि रखते हैं तो आपने Meta Tag के बारे में अवश्य सुना होगा.

लेकिन क्या आप जानते हैं कि Meta Tag क्या है और Blogger में Meta Tag कैसे Add करें यदि नहीं जानते हैं तो इस लेख को अंत तक ज़रूर पढ़ें तभी आप अपने  Blog में सफलतापूर्वक Meta Tag Add कर सकते हैं.

तो चलिए शुरू करते हैं Blogger Me Meta Tag Kaise Add Kare पर यह महत्वपूर्ण लेख.

TOC

Meta Tag क्या होता है

Blogger Me Meta Tag Kaise Add Kare
Blogger Me Meta Tag Kaise Add Kare 

मेटा टैग एक HTML Tag होता है जिसके द्वारा हम सर्च इंजन को अपने ब्लॉग के बारे में संक्षिप्त जानकारी प्रदान करते हैं.

Meta Tag के माध्यम से हम सर्च इंजन को बताते हैं कि हमारा ब्लॉग किस टॉपिक पर आधारित है, ब्लॉग के कीवर्ड्स क्या हैं, ब्लॉग के ऑथर कौन हैं. आदि प्रकार की जानकारियों को हम किसी भी सर्च इंजन को मेटा टैग के माध्यम से बताते हैं.

Meta Tag के अंदर निम्नलिखित कुछ बातें आती हैं, जिससे सर्च इंजन बॉट्स को हमारे ब्लॉग के बारे में समझना आसान हो जाता है :-

Title - हमारे ब्लॉग का जो टाइटल है Meta Tag के माध्यम से सर्च इंजन के बोट्स को बताते हैं.

Description - डिस्क्रिप्शन के माध्यम से ही हम सर्च इंजन को बताते हैं कि हमारा ब्लॉग किस बारे में है. डिस्क्रिप्शन ब्लॉग का एक सारांश होता है जिसे आपको 140 - 160 शब्दों में लिखना होता है. जिसमें हमें डिस्क्रिप्शन में कुछ कीवर्ड ऐड करने होते हैं.

Keyword - इसके द्वारा हम Search Engine को जानकारी देते हैं कि हमारे ब्लॉग में कौन-कौन से टॉपिक हैं या हम किस टॉपिक के बारे में लिखते हैं, ये टॉपिक हमारे कीवर्ड होते हैं.

Author - इसके माध्यम से हम Search Engine को बताते हैं कि हमारे ब्लॉग को कौन कौन संचालित करता है, उनके नाम हम सर्च इंजन को बताते है.

Country - Search Engine को यह बताना होता है कि हमारा Blog कौन से देश का है.

Language - Search Engine को बताना होता है कि हमारे Blog की क्या भाषा है.

Robots Tag - रोबोट टैग बहुत महत्वपूर्ण भाग है. रोबोट टैग के माध्यम से हम Search Engine को ये बताते हैं कि हमारे ब्लॉग में कौन से पेज क्रॉल करने हैं और कौन से पेज क्रॉल नहीं करने हैं यानी हमारा कौन सा पेज सर्च रिजल्ट में दिखाना है और कौन सा पेज नहीं दिखाना है.

यह तो हो गयी Meta Tag के बारे में जानकारी चलिए अब जानते हैं कि हम कैसे Blogger ब्लॉग के लिए मेटा टैग बना सकते हैं.

Blogger के लिए Meta Tag कैसे बनाएं

अपने Blog के लिए Meta Tag बनाना बहुत ही आसान है अगर आप Google पर Blogger Meta Tag Generator को सर्च करेंगे तो आपको कई Website मिल जाएंगी जहां से आप Meta Tag Generat कर सकते हैं. 

लेकिन अगर आपको Meta Tag बनाने में Problem आ रही है तो इसके लिए आप नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करें :-

• सबसे पहले Google पर Blog Meta Tag Generator सर्च करें और open कर लें.

• साइट ओपन होने के बाद थोड़ा नीचे स्क्रॉल करें और आपको Description, Keyword और Author वाले कॉलम को भरना है. Robots वाले कॉलम में आपको All सेलेक्ट करना है.

• अब आपको Create Meta Tag वाले ऑप्शन पर क्लिक कर लेना है, इस तरह से आपका मेटा टैग बनकर तैयार हो जाएगा और अब HTML कोड (Meta Tag) को कॉपी कर लें.

Blogger Me Meta Tag Kaise Add Kare

जब आपका मेटा टैग तैयार हो जाए तो अब आपको इसे अपने ब्लॉग में जोड़ना हैं, Blogger Me Meta Tag Kaise Add Kare यह जानने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें.

Blogger Me Meta Tag Kaise Add Kare

• Blogger Me Meta Tag add करने के लिए आपको ब्लॉगर के डैशबोर्ड पर आना है और Theme विकल्प में Edit HTML पर क्लिक करना है.

• यहां आपको 5 या 6 नंबर पर <head> Tag मिलेगा और यहां कॉपी किए गए HTML Code (Meta Tag) को Paste करना है और सेव पर क्लिक कर लेना है.

• इस प्रक्रिया को पूरा करने के बाद आप आसानी से अपने Blogger में Meta Tag Add कर सकते हैं.

FAQ Section: Blogger Me Meta Tag Kaise Add Kare

प्रश्न :- मेटा टैग क्या होता है?
उत्तर :- मेटा टैग एक HTML Element होता है जो कि किसी वेब पेज के हेड सेक्शन में लिखा हुआ मिलता है, मेटा टैग सर्च इंजन क्रॉलर को वेबपेज के बारे में पूरी जानकारी देते हैं. जिसकी मदद से सर्च इंजन किसी वेब पेज को रैंकिंग देते हैं.

प्रश्न :- क्या हम वेबसाइट का Meta tag बदल सकते हैं?
उत्तर :- जी हाँ, अगर आप चाहें तो अपने वेबसाइट के Meta tag में बदलाव कर सकते हैं.

निष्कर्ष : ब्लॉगर में मेटा टैग कैसे ऐड करें

मेटा टैग एक महत्वपूर्ण HTML Tag है जो आपके ब्लॉग के बारे में सर्च इंजन को जानकारी प्रदान करता है, मेटा टैग के उचित उपयोग से आप अपने ब्लॉग के SEO में सुधार कर सकते हैं और अपने ब्लॉग को अधिक Traffic प्राप्त करने में मदद कर सकते हैं.

उम्मीद है आपको यह लेख Blogger Me Meta Tag Kaise Add Karte Hain पसंद आया होगा. इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर भी शेयर करें.

Comments

Popular post

गुरुत्वाकर्षण क्या है और गुरुत्वाकर्षण कैसे काम करता है

पर्वत किसे कहते हैं तथा यह कितने प्रकार के होते हैं?

प्रकाश का परावर्तन क्या है इसके नियम और प्रकार

इंद्रधनुष क्या है और इन्द्रधनुष कैसे बनता है

(चंद्रमा के बारे में 17+ रोचक तथ्य) Chandrama ke baare me rochak tathya