Broken Link Kya Hai और इसे कैसे Fix करें

कभी न कभी आपने अपने ब्लॉग में 404 Page Not Found का Error देखा होगा, जब ब्लॉग या वेबसाइट में कोई लिंक टूट जाता है तो आपको यह Error दिखाई देता है, इस टूटे हुए लिंक को Broken Link कहा जाता है.

यदि आप भी Broken Link की समस्या का सामना कर रहे हैं तो इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें, इस लेख को पूरा पढ़ने के बाद आप Broken Link की समस्या को आसानी से ठीक कर सकते हैं.

इस लेख के माध्यम से आप जानेंगे कि Broken Link Kya Hota Hai, ब्रोकन लिंक बनने के कारणSEO में ब्रोकन लिंक के नुकसान और Broken Link को कैसे Fix करें.
Broken Link Kya Hai

आपका ज्यादा समय न लेते हुए इस लेख की शुरुआत करते हैं और विस्तार से जानते हैं कि Broken Link क्या है.

TOC 

Broken Link क्या है (What is Broken Link in Hindi)

किसी भी ब्लॉग या वेबसाइट में ब्रोकन लिंक एक ऐसा लिंक होता है जिससे संबंधित वेबपेज उस वेबसाइट पर वर्तमान में मौजूद नहीं होता हैै. और जब कोई यूजर इस प्रकार के लिंक पर क्लिक करता है तो उसे 404 Page not found का Error Show होता है.

ब्रोकन लिंक का यूजर और सर्च इंजन दोनों की दृष्टि से वेबसाइट पर Negative प्रभाव पड़ता है जिस वेबसाइट पर Broken Link ज्यादा होते हैं उसे Search Engine Ranking में भी नुकसान उठाना पड़ता है.

Broken Link बनने का कारण

अब तक आप समझ गए होंगे कि Broken Link Kya Hai अब जानेंगे कि Broken Link कैसे बनते हैं. क्योंकि जब तक आप Broken Link का कारण नहीं जानेंगे. तब तक आप इसका समाधान भी नहीं खोज पाएंगे, ब्रोकन लिंक बनने के बहुत से कारण हो सकते हैं जो कि इस प्रकार हैं -

1 - पोस्ट या पेज डिलीट कर देना

Broken Link बनने का सबसे आम कारण यह है कि जब आप अपना कोई पेज या पोस्ट डिलीट करते हैं तो वह पेज वेबसाइट पर मौजूद नहीं रहता है, तो उस पेज का लिंक Break हो जाता है.

2 - Permalink बदल देना

Broken Link बनने का दूसरा कारण Post या Page के Permalink में URL का बदलना भी होता है. URL बदलने पर भी ब्रोकन लिंक बनता है.

मान लीजिए पहले आपके वेबपेज का URL https”//example.com/post-name था, अब आपने इसे बदलकर https”//example.com/about/post-name कर दिया, तो वेबपेज का पुराना URL ब्रोकन लिंक बन जाता है.

3 - Comment से

Website में Comment से भी Broken Link बन जाते हैं. जब यूजर आपकी पोस्ट पर कमेंट करते हैं, तो वे कमेंट में अपनी वेबसाइट पर किसी पोस्ट का URL भी Add कर देते हैं.

और बाद में अगर कभी वह कमेंट में Add किए गए वेबपेज के URL को बदल देते हैं या फिर उस वेबपेज को डिलीट कर देते हैं, तो भी वेबसाइट पर ब्रोकन लिंक बन जाता है.

4 - External Link से

जरूरत पड़ने पर हम अपने ब्लॉग पोस्ट में External Link भी Add करते हैं, लेकिन यदि बाद में उस लिंक के Owner ने उस लिंक से संबंधित पेज को ही Remove कर दिया तो भी वह एक ब्रोकन लिंक बन जाता है.

अब आप जान चुके हैं कि ब्रोकन लिंक किन कारणों से बनते हैं. अब आपको यह पता लगाना है कि आपकी वेबसाइट में ब्रोकन लिंक कहाँ कहां मौजूद हैं, ब्रोकन लिंक को इस प्रकार से Find किया जा सकता है -

1- Online Tool के माध्यम से

ब्रोकन लिंक को Find का सबसे पहला तरीका है Online Tool.  अगर आप Broken Link Checker लिखकर गूगल पर सर्च करते हैं तो आपको बहुत से ऐसे Tools मिल जाएंगे जिनके द्वारा आप Broken Link को आसानी से Find कर सकते हैं.

इन Tool को Open करें और अपनी वेबसाइट का URL डालकर Broken Link Check करें, एक आसान सा Captcha Solve करने के बाद यह Tool आपकी वेबसाइट के सभी ब्रोकन लिंक को Find कर देंगे.

2- Plugin का उपयोग करके

अगर आप एक वर्डप्रेस यूजर हैं तो Broken Links को ढूंढ़ना आपके लिए बहुत ही आसान काम है, इसके लिए आप Broken Link Checker Plugin को Install और Activate कर लीजिए और इसके बाद आप इसके डैशबोर्ड पर आ जाएंगे, फिर आपको वेबसाइट में मौजूद सभी ब्रोकन लिंक की लिस्ट Show हो जाएगी.

Broken Link कैसे हटाएं

जब आप ब्रोकन लिंक को Find कर लेते हैं तो अगला स्टेप ब्रोकन लिंक को Fix करने का आता है, जिसे आप निम्न तरीकों से आसानी से Fix कर सकते हैं.

1- 301 Redirection करके

ब्रोकन लिंक को ठीक करने का सबसे Effective तरीका 301 Redirection है. 301 Redirection के माध्यम से आप ब्रोकन लिंक को उस वेबपेज पर Redirected कर सकते हैं जो वर्तमान में आपकी वेबसाइट पर मौजूद है.

2- Same Webpage दोबारा Create करके

आप एक नया वेबपेज बनाकर उसे ब्रोकन लिंक पर Set करके भी ब्रोकन लिंक को Fix कर सकते हैं.

ब्रोकन लिंक के नुकसान (Disadvantage of Broken Link in Hindi)

SEO दृष्टि से ब्रोकन लिंक के निम्नलिखित नुकसान होते हैं -

• यूजर का Experience खराब होता है.

• वेबसाइट की रैंकिंग Down हो सकती है.

• वेबसाइट की Reputation पर प्रभाव पड़ सकता है.

• यूजर का आपकी साईट से Trust कम हो सकता है.

• आपकी साइट का Bounce rate बढ़ जाएगा.


FAQ For Broken Link in Hindi

प्रश्न:- ब्रोकन लिंक क्या होती है?
उत्तर:- किसी वेबसाइट में ऐसी लिंक जो वेबसाइट में Exists नहीं करती है उसे ब्रोकन लिंक कहते है.

प्रश्न:- ब्रोकन लिंक को कैसे ढूंढे?
उत्तर:- आप ऑनलाइन टूल या प्लगइन की मदद से Broken Link को बहुत आसानी से Fix कर सकते हैं.

आपने क्या सीखा: Broken Link Kya Hai

इस लेख को पढने के बाद आप समझ गए होंगे कि Broken Link Kya Hota Hai. और यदि आपकी वेबसाइट पर ब्रोकन लिंक हैं तो आप इन्हें Fix कैसे कर सकते हैं. ब्रोकन लिंक को जितना जल्दी हो सके फिक्स कर लेना चाहिए क्योंकि ये SEO में नकारात्मक प्रभाव डालते हैं.

उम्मीद है आपको Broken Link Kya Hai और इसे कैसे फिक्स करें लेख पसंद आया होगा. आप इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर भी शेयर करें.

Comments

Popular post

गुरुत्वाकर्षण क्या है और गुरुत्वाकर्षण कैसे काम करता है

पर्वत किसे कहते हैं तथा यह कितने प्रकार के होते हैं?

प्रकाश का परावर्तन क्या है इसके नियम और प्रकार

इंद्रधनुष क्या है और इन्द्रधनुष कैसे बनता है

(चंद्रमा के बारे में 17+ रोचक तथ्य) Chandrama ke baare me rochak tathya