ब्लॉग के लिए Google AdSense Account Kaise Banaye? पूरी जानकारी

Google AdSense गूगल कंपनी का एक उत्पाद है जो एक CPC (Cost per click) आधारित विज्ञापन प्लेटफ़ॉर्म है जो किसी website या YouTube चैनल के Owner को अपनी डिजिटल संपत्ति को Monetization करने की अनुमति देता है.

दुनियां के सबसे बड़े विज्ञापन नेटवर्क Google Adsense के कुछ नियम और शर्तें हैं, जिनका पालन पब्लिशर Google Adsense Approval के लिए करते हैं और अपने Blog, Website या YouTube पर विज्ञापन दिखाकर ऑनलाइन Earning करते हैं.

आज के इस लेख के माध्यम से आप जानेंगे कि गूगल एडसेंस कैसे बनाएं. अगर आप भी अपना Adsense Account बनाकर Online पैसा कमाना चाहते हैं तो इस article को अंत तक जरूर पढ़ें.

आपका अधिक समय न लेते हुए चलिए शुरू करते हैं Google AdSense Account Kaise Banaye पर यह महत्वपूर्ण लेख.

TOC

Google AdSense Account बनाने से पहले कुछ जरुरी शर्तें

गूगल ऐडसेंस Account बनाने के लिए आपके पास Gmail ID और Blog या Youtube चैनल होना चाहिए जिस पर आप ऐडसेंस के Ads दिखा कर Earning करना चाहते हैं.


यदि आप अपने नाम से AdSense account बना रहे हैं तो दोबारा आप कभी भी अपने नाम से Adsense Account नहीं बना सकते हैं. एक व्यक्ति के नाम से केवल एक ही एडसेंस अकाउंट बनाया जा सकता है, क्‍योंकि Google एक व्‍यक्ति को केवल एक ही AdSense Account बनाने की अनुमति देता है.

AdSense अकाउंट बनाने के लिए आपकी आयु 18 वर्ष या इससे अधिक होनी चाहिए, यदि आपकी आयु 18 वर्ष से कम है तो आप अपने माता-पिता या परिवार के किसी अन्य सदस्य के नाम से Adsense अकाउंट बना सकते हैं.

Google AdSense Account कैसे बनाएं

Google Adsense Account बनाना बहुत ही आसान है. आप निम्न प्रक्रिया का पालन करके सफलतापूर्वक Google Adsense Account बना सकते हैं :-

Step-1 Google AdSense में साइन इन करें 

सबसे पहले आप Google AdSense की ऑफिसियल वेबसाइट Open करें और सबसे ऊपर Get Started या Sign in ऑप्शन पर क्लिक करके अपनी Gmail ID से Google Adsense में Sign in इन कर लें.

Step-2 फॉर्म Fill करें 

Sign in करने के बाद आपके सामने नीचे इमेज के अनुसार एक Form ओपन हो जाएगा जिसे आपको निम्न प्रकार से Fill करना है.


Your Site - यहां आप अपने ब्लॉग या यूट्यूब चैनल का URL डालें. यदि आपके पास अभी इनमें से कुछ भी नहीं है, तो नीचे दिए गए बॉक्स (I don’t have a site yet) पर टिक करें.

Get More Out Of AdSense - यहां आपसे पूछा जा रहा है कि क्या आपको एडसेंस से ऐड Customization में कोई मदद चाहिए, तो आप इसे Yes करें.

Your Payment Country - यहां पर आपको अपनी Country का चयन करना है.

• इन फील्ड को Fill कर लेने के बाद. AdSense की Terms and Condition को पढ़ लें और नीचे दिए गए बॉक्स में टिक करके Start Using AdSense पर क्लिक करें क्लिक करते ही आप एडसेंस के Homepage पर पहुंच जाएंगे.

Step-3 अपनी Personal जानकारी Fill करें

जब आप Google Adsense के Home Page पर आ जाएंगे तो आपको यहां पर Tell Us About You का ऑप्शन मिलेगा, इसमें Enter Information पर क्लिक करें. क्लिक करते ही आपके सामने Customer Information नाम से एक फॉर्म Open हो जाएगा. जिसमें आपको निम्नलिखित Detail भरनी है :-

Account Type - यदि आप अपने Business के लिए Adsense Account बनाना चाहते हैं तो Business सेलेक्ट करें, अगर आप Adsense Account अपने लिए बनाना चाहते हैं तो Individual चुनें.

Name & Address - Name वाले फील्ड में अपना नाम जो आपके पैन कार्ड पर है और पता वाले फील्ड में अपना पूरा पता सही-सही भरें.

Phone Number - आप चाहें तो यहां अपना नंबर डाल सकते हैं या छोड़ भी सकते हैं.

• अंत में Submit बटन पर क्लिक कर दें.

और अब इस प्रकार आपका Google Adsense Account बन चुका है व जब आपका Blog या YouTube channel Monetize के लिए Eligible हो जाता है तब आपकी Adsense से Earning शुरू हो जाती है.

ब्लॉग को गूगल एड्सेंस से कैसे जोड़ें

यदि आपके पास ब्लॉग है तो ब्लॉग को Google AdSense से जोड़ने की प्रक्रिया इस प्रकार है :-

• सबसे पहले आपको Homepage पर Add Site का Option मिलेगा Add Site पर क्लिक करें और अपने Blog का URL डाल कर Save and Continue के Option पर Click करें.

• इसके बाद आपको एक कोड मिलेगा जिसे आपको कॉपी करके अपने ब्लॉग के Head Section में पेस्ट करना है.

• कोड पेस्ट करने के बाद AdSense पेज पर वापस आएं और Submit पर क्लिक करें.

अब आपका ब्लॉग Review में चला जाएगा और आपको लगभग 15 दिनों के अंदर Google AdSense Approval मिल जाता है, Approval मिलने के बाद आप अपने Blog पर विज्ञापन लगाकर Earning कर सकते हैं.

Blogger में AdSense कोड कैसे लगाएं

• Blogger डैशबोर्ड में Login करें और फिर Theme Option पर क्लिक करें.

• अब Edit HTML पर क्लिक करें और यहाँ आपको तीसरे या चौथे नंबर पर <head> दिखाई देगा उसके नीचे AdSense कोड पेस्ट करके सेव कर दें.

WordPress में AdSense कोड कैसे लगाएं

• WordPress में Login करें. और फिर Insert Header and Footer प्लगइन इंस्टॉल कर लें.

• इसके बाद प्लगइन को Active करें और फिर इस प्लगइन की Setting को open कर दें और इसके Header section में AdSense code को paste कर दें.

FAQ:
प्रश्न:- एडसेंस अकाउंट कौन बना सकता है?
उत्तर:- जिस व्यक्ति की आयु 18 वर्ष या उससे अधिक है वह Google Adsense अकाउंट बना सकता है. यदि आपकी आयु 18 वर्ष से कम है, तो आप अपने माता-पिता या अभिभावक के नाम पर साइन अप कर सकते हैं.

निष्कर्ष: Google AdSense Account Kaise Banaye

इस लेख के माध्यम से आपने जाना कि Google AdSense कैसे बनाते हैं, उम्मीद है आपको यह लेख पसंद आया होगा. आप इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर भी शेयर करें.

Comments

Popular post

गुरुत्वाकर्षण क्या है और गुरुत्वाकर्षण कैसे काम करता है

पर्वत किसे कहते हैं तथा यह कितने प्रकार के होते हैं?

प्रकाश का परावर्तन क्या है इसके नियम और प्रकार

इंद्रधनुष क्या है और इन्द्रधनुष कैसे बनता है

(चंद्रमा के बारे में 17+ रोचक तथ्य) Chandrama ke baare me rochak tathya