Image SEO कैसे करें – इमेज को SEO Friendly कैसे बनाएं?

Image SEO Kaise Kare - जब हम अपने आर्टिकल के ON Page SEO पर ध्यान देते हैं तो अक्सर हम सभी अपने आर्टिकल का SEO बहुत ही ध्यान से करते हैं.

लेकिन जब Image SEO की बात आती है तो हम इसे ज्यादा महत्व नहीं देते, जबकि ब्लॉग पर SEO Friendly Article लिखने के साथ-साथ Image SEO भी बहुत जरूरी होता है.

Image SEO भी On Page SEO का ही एक भाग है, जिसके जरिए आप अपने Blog की इमेज को Search Engine में रैंक करवा सकते हैं और ब्लॉग पर Organic Traffic प्राप्त कर सकते हैं.

आज के आर्टिकल के माध्यम से हम आपको बताएंगे कि आप अपना Image SEO कैसे करें और Image SEO करने के क्या क्या फायदे हैं.

तो बिना समय गंवाए चलिए शुरू करते हैं इस लेख को और जानते हैं कि इमेज को SEO फ्रेंडली कैसे बनाएं विस्तार से.

TOC

Image SEO क्या है (What is Image SEO in Hindi)

किसी ब्लॉग या वेबसाइट के कंटेंट में उपयोग की गई images को सर्च इंजन के अनुकूल बनाने के लिए जो भी प्रोसेस की जाती है उसे ही Image SEO कहा जाता है.

Image SEO करने से ब्लॉग की इमेज सर्च इंजन के इमेज सेक्शन में टॉप पर रैंक करती है जिसे कई Internet User देखना पसंद करते हैं और इसके जरिए वे हमारे ब्लॉग पर आते हैं और इससे ब्लॉग पर ट्रैफिक बढ़ता है.

Image SEO कैसे करें

किसी भी इमेज को SEO Friendly बनाने के लिए आप निम्न 7 तरीकों का उपयोग करें -

• Image फ़ाइल के नाम को बदलें

• सही Image Size चुनें

• Image का साइज़ Compress करें

• सही Image Format का चुनाव करें

• Image में Alt Text का उपयोग करें

• Image के लिए Title और Description लिखें

• Copyright Free Image का उपयोग करें


आइए अब इन सातों तरीकों को विस्तार से समझते हैं और जानते हैं कि Image SEO कैसे करें.

Image SEO Kaise Kare
Image SEO Kaise Kare

1 - Image फ़ाइल के नाम को बदलें

जब भी आप अपने ब्लॉग के कंटेंट के लिए कोई भी इमेज डाउनलोड करते हैं तो उस इमेज का नाम कुछ इस प्रकार होता है - 123221B99.jpg या 175789035.jepg आदि. 

यह नाम बिल्कुल भी SEO Friendly नहीं होता है इसलिए इमेज का नाम बदलकर अपने Focus Keyword के अनुसार लिखें.

उदाहरण के लिए, यदि आप Image SEO Kaise Kare पर एक लेख लिख रहे हैं तो इस लेख में इस्तेमाल होने वाली इमेज का नाम Image-SEO-Kaise-Kare लिख सकते हैं.

ध्यान रखें कि जब भी आप अपने इमेज का नाम Change कर रहे हों तो दो शब्दों के बीच में डैश (-) चिन्ह का प्रयोग करें.

• Bad SEO Friendly Image Name - 123221B99.jpg

• Good SEO Friendly Image Name - Image-SEO-kaise-kare


2 - सही Image Size चुनें

इमेज के लिए सही Size चुनना SEO के नजरिए से बहुत जरुरी है, ज्यादातर नए Blogger यहीं पर गलती कर देते हैं.

जब भी आप कोई Image Download करते हैं, तो उसकी Height और Weight बहुत ही असीमित होती है, इसलिए आपको इमेज का साइज़ व्यवस्थित करना होता है.

एक SEO Friendly Image के लिए आप 650X350 Image Size चुन सकते हैं, चाहे आपकी वेबसाइट Blogger.com पर हो या WordPress पर, यह इमेज साइज हर CMS पर फिट बैठता है.

आप अपने ब्लॉग पर इमेज बनाने के लिए PicsArt का उपयोग कर सकते हैं, PicsArt के माध्यम से आप बहुत ही कम समय में अपने ब्लॉग के लिए एक अच्छी इमेज बना सकते हैं.

3 - Image का साइज़ Compress करें

तीसरा और सबसे महत्वपूर्ण स्टेप इमेज का आकार कम करना होता है, यदि आपके ब्लॉग में Images का साइज बड़ा होगा तो आपकी वेबसाइट को पूरी तरह से लोड होने में अधिक समय लगेगा.

Website को पूरी तरह से लोड होने में अधिक समय लगने के कारण वेबसाइट की Ranking Down हो जाती है, इसलिए आप हमेशा इमेज साइज को कंप्रेस करें जिससे आपकी वेबसाइट की स्पीड कम नहीं होगी.

यदि आपका ब्लॉग Blogger पर बना है तो आप Compress Jpeg, Optimizilla या Tinypng जैसे टूल का उपयोग करके Image Size को कम कर सकते हैं.

यदि आपका ब्लॉग वर्डप्रेस पर है तो आप Imagify, SMUS आदि जैसे प्लगइन्स के माध्यम से एक क्लिक में अपने ब्लॉग की सभी Image का Size कम कर सकते हैं. 

ये टूल या प्लगइन्स आपके इमेज की Quality को खराब किए बिना Image Size को कम कर सकते हैं.

4 - सही Image Format का चुनाव करें

ब्लॉग के लिए हमेशा JPG या JPEG Image Format का उपयोग करें, क्योंकि इस Format का साइज कम होता है और Quality भी अच्छी होती है.

इसके विपरीत, PNG Image Format का Size बड़ा होता है जो बिल्कुल भी SEO Friendly नहीं है और यह इमेज फॉर्मेट वेबसाइट लोडिंग स्पीड को ख़राब कर सकता है.

5 - Image में Alt Text का उपयोग करें

SEO में Alt Text Image सबसे महत्वपूर्ण होता है, यह Search Engine और User दोनों के नजरिए से महत्वपूर्ण है. 

जब भी सर्च इंजन क्रॉलर किसी वेबपेज को क्रॉल करते हैं तो वे इमेज को आसानी से नहीं पहचान पाते हैं, ऐसे में वे Image का Alt text पढ़ते हैं और तब उन्हें समझ आता है कि इमेज किस बारे में है, इमेज को समझ लेने के बाद वे इमेज को Index करते हैं.

User के नजरिए से बात करें तो कई बार इंटरनेट स्पीड की वजह से ब्राउजर में इमेज लोड नहीं हो पाती है और यूजर को इमेज की जगह Alt text Show होता है, जिससे यूजर आसानी से पहचान सकता है कि यह इमेज किस बारे में है.

अब आप समझ गए होंगे Image Alt text कितना महत्वपूर्ण होता है आपको Alt text लिखते समय निम्नलिखित कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए.

Image को Describe करें - Alt text में अपनी Image को अच्छे से Describe करें ताकि User बिना Image देखे भी समझ सकें कि Image किस बारे में है.

Focus Keyword का उपयोग - Alt text में अपने फोकस कीवर्ड का उपयोग करें, जिससे सर्च इंजन्स को यह समझने में मदद मिले कि Image किस बारे में हैं.

शब्दों का प्रयोग - Alt text में Pic of, Image of, Photo of जैसे शब्दों का प्रयोग न करें, क्योंकि Search Engine ये समझते हैं कि यह एक इमेज है, हमें बस उन्हें यह बताना होता है कि इमेज किस बारे में हैं.

Alt टेक्स्ट की लंबाई - Alt text को बहुत लंबा न करें, इसे Short और Accurate रखें.

Keyword Stuffing से बचें - Alt text में अपने कीवर्ड का अधिक उपयोग न करें.

अलग अलग Image के लिए - ब्लॉग के सभी इमेज में एक ही Alt Text का इस्तेमाल ना करें इमेज के अनुसार अलग - अलग Alt Text का उपयोग करें.

चलिए इसे एक उदाहरण से समझते हैं, मान लीजिए आप सचिन तेंदुलकर की जीवनी लिख रहे हैं तो नीचे हमने सही और गलत Alt टेक्स्ट बताया है, आपको हमेशा इस प्रकार से Good Alt Text फॉर्मेट का उपयोग करना चाहिए.

• Good Alt Text - Sachin Tendulkar, Sachin Tendulkar in Hindi.

• Bad Alt Text - Image of Sachin Tendulkar Biography,  Sachin Tendulkar Biography in Hindi Read complete biography of Sachin Tendulkar.

6 - Image के लिए Title और Description लिखें

जिस तरह आप ब्लॉग पोस्ट में टाइटल और डिस्क्रिप्शन का इस्तेमाल करते हैं उसी तरह इमेज के Title और Description में भी Keyword लिखना होता है.

आपको इमेज के Title और Description को इस तरह लिखना चाहिए कि वह इमेज और ब्लॉग पोस्ट दोनों को Describe करती हो.

7 - Copyright Free Image का उपयोग करें

आपको अपने ब्लॉग में हमेशा कॉपीराइट फ्री इमेज का इस्तेमाल करना चाहिए.

आप या तो ब्लॉग के लिए खुद से इमेज बना सकते हैं या फिर इंटरनेट पर कई ऐसी कई वेबसाइटें हैं जहां से आप कॉपीराइट फ्री इमेज डाउनलोड कर सकते हैं जैसे Pixabay, Unsplash, Pixel इत्यादि.

Image SEO करने के फायदे

SEO Friendly Image के अनेकों फायदे देखने को मिलते हैं जैसे कि -

वेबसाइट की स्पीड बढ़ाना - एक Without SEO Friendly वेबसाइट की स्पीड को बहुत कम कर देती है लेकिन जब आप इमेज साइज को कंप्रेस करते हैं और इमेज SEO करते हैं तो Website Load होने में कम समय लेती है.

वेबसाइट पर ट्रैफिक को बढ़ाना - इंटरनेट पर ज्यादातर लोग तस्वीरें देखना भी पसंद करते हैं, अगर आपने Image SEO ठीक से किया है तो आपके ब्लॉग की इमेज सर्च इंजन में Image Section में टॉप पर Rank करेंगी जिससे यूजर इमेज पर क्लिक करके आपकी वेबसाइट तक पहुंच सकता है.

Backlink बना सकते हैं - अगर कोई भी आपके वेबसाइट की इमेज को अपनी वेबसाइट में इस्तेमाल करता है तो वह Image Credit में आपकी वेबसाइट का नाम और लिंक देगा, जिससे आपकी साइट को एक Backlink मिल जाएगी.

निष्कर्ष: Image SEO Kaise Kare हिंदी में

इस आर्टिकल के माध्यम से हमने आपके साथ Image SEO करने के 7 तरीकों और इसके कुछ फायदों के बारे में जानकारी शेयर की है.

इमेज को SEO Friendly बनाने के लिए दिए गए Tips की मदद से आप एक अच्छी SEO Friendly Image बना सकते हैं और वेबसाइट पर अच्छा Traffic पा सकते हैं.

उम्मीद करते हैं कि आपको यह लेख Image SEO Kaise Karte Hain पसंद आया होगा, आप इस लेख को अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर भी शेयर करें.

Comments

Popular post

गुरुत्वाकर्षण क्या है और गुरुत्वाकर्षण कैसे काम करता है

पर्वत किसे कहते हैं तथा यह कितने प्रकार के होते हैं?

प्रकाश का परावर्तन क्या है इसके नियम और प्रकार

इंद्रधनुष क्या है और इन्द्रधनुष कैसे बनता है

(चंद्रमा के बारे में 17+ रोचक तथ्य) Chandrama ke baare me rochak tathya