इंटरनेट के इस दौर में हर कोई अपने बिजनेस को ऑनलाइन लाना चाहता है और ऑनलाइन बिजनेस में अच्छे परिणाम पाने के लिए लैंडिंग पेज बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है.
आज इस महत्वपूर्ण लेख में हम जानेंगे कि Landing Page Kya Hai, लैंडिंग पेज कैसे बनाएं, लैंडिंग पेज के फायदे, लैंडिंग पेज और वेबसाइट में अंतर तथा लैंडिंग पेज और होम पेज के बीच क्या अंतर है.
यदि आप जानना चाहते हैं कि लैंडिंग पेज क्या होता है, लैंडिंग पेज कैसे बनाते हैं और लैंडिंग पेज के क्या क्या फायदे हैं तो आप सही लेख पर हैं. आज इस Post में हम Landing page के बारे में विस्तार से जानने वाले हैं.
तो चलिए आपका ज्यादा समय ना लेते हुए शुरू करते हैं आज के इस महत्वपूर्ण लेख को और जानते हैं कि Landing Page Kya Hai विस्तार से.
TOC
लैंडिंग पेज क्या है (What is Landing Page in Hindi)
Landing Page एक Single वेबपेज होता है, जिसे मुख्य रूप से मार्केटिंग Campaign के लिए बनाया जाता है.
लैंडिंग पेज को किसी एक Specific मार्केटिंग उद्देश्य को पूरा करने के लिए डिजाईन किया जाता है जैसे लीड जनरेट करना, प्रोडक्ट और सर्विस की बिक्री बढ़ाना इत्यादि. Marketing उद्देश्यों के अनुसार ही लैंडिंग पेज बनाए जाते हैं.
लैंडिंग पेज को एक ही फोकस के साथ डिज़ाइन किया जाता है, इसमें किसी भी प्रकार का कोई Distraction नहीं होता है, इसीलिए डिजिटल मार्केटिंग में लैंडिंग पेज को बहुत ही Powerful माना जाता है.
लैंडिंग पेज विज़िटर को Convince करने में सक्षम होते हैं जब विज़िटर लैंडिंग पेज पर आता है तो वह अपना ई-मेल या फोन नम्बर दे कर के इच्छित एक्शन लेता है.
लैंडिंग पृष्ठ सामान्य रूप से पेड विज्ञापनों में उपयोग किए जाते हैं, जब आप Google, Facebook आदि किसी प्लेटफ़ॉर्म पर पेड विज्ञापन चलाते हैं तो आपको Landing Page की जरुरत होती है.
जब कोई विज़िटर आपके विज्ञापन पर Click करता है, तो वह एक Landing Page पर पहुंच जाता है जहां आपके प्रोडक्ट या सर्विस के बारे में जानकारी के साथ कॉल टू एक्शन लिंक होता है और यदि वह आपके प्रोडक्ट में Interested है, तो वह उसे खरीद लेता है.
Landing Page पर केवल एक ही प्रोडक्ट के बारे में इनफार्मेशन होती है, अगर आप लैंडिंग पेज पर एक से अधिक प्रोडक्ट के बारे में जानकारी देने की भूल करते हैं तो विजिटर कंफ्यूज हो सकते हैं और इससे आपको नुकसान हो सकता है.
"लैंडिंग पेज को यदि एक लाइन में समझें तो लैंडिंग पेज एक स्टैंडअलोन वेबपेज होता है जिसे एक विशिष्ट मार्केटिंग उद्देश्य को पूरा करने के लिए डिज़ाइन किया जाता है."
लैंडिंग पेज कैसे बनाएं (How to Create Landing Page in Hindi)
मार्केट में ऐसे कई फ्री और पेड सॉफ्टवेयर हैं जहाँ पर आप बहुत ही आसानी से Landing page बना सकते हैं.
यहां हमने आपको Landing Page बनाने के लिए कुछ बेहतरीन फ्री प्लेटफ़ॉर्म के बारे में बताया है, आप अपनी Gmail id से Singn up करके इन प्लेटफॉर्म पर बड़ी ही आसानी के साथ लैंडिंग पेज बना सकते हैं.
• WordPress
• Wix
• Unbounce
• Instapage
• Leadpages आदि
लैंडिंग पेज को ऑप्टिमाइज़ कैसे करें
लैंडिंग पेज बनाने से पहले तय करें कि आपका Landing page बनाने का उद्देश्य क्या है, जैसे कि आप लीड जनरेट करने के लिए Landing page बना रहे हैं या उत्पाद बेचने आदि के लिए.
जब लैंडिंग पेज बनाने का आपका Goal Clear हो जाएगा तो इसे Targeted ऑडियंस के हिसाब से ऑप्टिमाइज़ करने में आपको ज्यादा समस्या नहीं होगी.
Goal Clear करने के बाद आप अपनी आवश्यकता अनुसार इमेज, विडियो, फॉर्म, कंटेंट आदि का इस्तेमाल करके लैंडिंग पेज बना सकते हैं.
लैंडिंग पेज पर ट्रैफिक कैसे लाएं
यदि आपने अपने बिज़नेस के लिए एक Landing Page बना लिया है तो आपको उन visitors को उस पर लाना होगा जो वास्तव में आपके व्यवसाय में रुचि रखते हैं.
आप ऑर्गेनिक और पेड ट्रैफ़िक दोनो माध्यम से लैंडिंग पेज पर विजिटर को ला सकते हैं.
Organic Method
जब आप फ्री में अपने लैंडिंग पेज पर ट्रैफिक लाते हैं उसे Organic Traffic कहा जाता है. हालांकि Organic Traffic लाने के लिए आपको निरंतर काम करने के साथ 6 महीने से एक साल का इंतज़ार करना पड़ सकता है.
लैंडिंग पेज पर ऑर्गनिक ट्रैफिक लाने के लिए आप निम्नलिखित तरीकों को फॉलो कर सकते हैं.
• Facebook Page
आप एक फेसबुक बिजनेस पेज बना सकते हैं और नियमित रूप से कंटेंट पब्लिश करके अपने लैंडिंग पेज पर ऑर्गेनिक ट्रैफिक प्राप्त कर सकते हैं.
• Facebook Group
लैंडिंग पेज पर ऑर्गेनिक ट्रैफ़िक लाने के लिए Facebook ग्रुप एक बेहतरीन माध्यम हैं, आप बिजनेस केटेगरी से संबंधित Groups में शामिल हो सकते हैं और वहां Users के प्रश्नों का उत्तर देकर अपने लैंडिंग पेज पर ट्रैफ़िक ला सकते हैं.
• Instagram
अगर आप नियमित रूप से इंस्टाग्राम पर कंटेंट शेयर करते हैं तो आपको अच्छी Reach मिलती है. आप इंस्टाग्राम पर एक बिजनेस पेज बनाएं और रोजाना कम से कम 2-3 पोस्ट शेयर करें, इससे आपके फॉलोवर बढेंगें.
इसके साथ ही इंस्टा Bio में लैंडिंग पेज का लिंक भी Add करें, ताकि जो भी यूजर आपकी प्रोफाइल चेक करेगा वह आपके लैंडिंग पेज तक आसानी से पहुंच जाएगा.
• Quora
लैंडिंग पेजों पर मुफ्त ट्रैफिक लाने के लिए Quora भी एक बेहतरीन प्लेटफ़ॉर्म है, आप Quora पर अपने बिजनेस से Related Space को ज्वाइन कर सकते हैं और वहां लोगों के सवालों का जवाब दे सकते हैं और जवाब में अपने लैंडिंग पेज का लिंक भी Add कर सकते हैं.
इनके अलावा, आप विभिन्न सोशल मीडिया चैनलों का उपयोग करके भी Landing page पर ऑर्गेनिक ट्रैफ़िक प्राप्त कर सकते हैं.
Paid Method
ऐसा ट्रैफ़िक जिसके लिए हमें पैसे खर्च करने पड़ते हैं, पेड ट्रैफ़िक कहलाता है, आप Google, Facebook आदि जैसे विभिन्न प्लेटफार्मों के माध्यम से लैंडिंग पेज पर पेड ट्रैफ़िक प्राप्त कर सकते हैं.
हालाँकि, इसमें आपका पैसा खर्च होता है, इसलिए Paid Traffic का उपयोग अधिकांशतः जल्दी परिणाम प्राप्त करने के लिए किया जाता है.
लैंडिंग पेज पर पेड ट्रैफिक लाने के लिए आप निम्न Famous तरीकों को फॉलो कर सकते हैं -
• Paid Search Ads
अलग अलग सर्च इंजन पेड विज्ञापन की सुविधा प्रदान करते हैं, आप Google, Bing, Yahoo जैसे लोकप्रिय सर्च इंजन पर पेड विज्ञापन चलाकर लैंडिंग पेज पर ट्रैफ़िक ला सकते हैं, लैंडिंग पेज से अच्छे परिणाम प्राप्त करने के लिए Paid Search Ads सर्वोत्तम हैं.
• Social Media Ads
सर्च इंजन की ही तरह लगभग सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म भी पेड विज्ञापन की सुविधा देते हैं, आप अपनी ऑडियंस के अनुसार Facebook, Instagram आदि प्लेटफॉर्म पर पेड विज्ञापन चलाकर लैंडिंग पेज पर ट्रैफिक भेज सकते हैं.
वेबसाइट और लैंडिंग पेज में अंतर
अब तक इस Article को पढ़ने के बाद आप समझ गए होंगे कि लैंडिंग पेज क्या होता है, अब लैंडिंग पेज और वेबसाइट के बीच का अंतर भी समझ लेते हैं, वेबसाइट और लैंडिंग पेज के बीच अंतर निम्नवत है -
वेबसाइट (Website)
• वेबसाइट में कई सारे वेबपेज होते हैं.
• वेबसाइट लम्बे समय के लिए बनाई जाती है.
• वेबसाइट किसी Specific Goal पर फोकस नहीं होती है.
• वेबसाईट पर विजिटर Distract होते हैं.
• वेबसाइट पर Multiple लिंक होते हैं जो अलग - अलग वेबपेजों पर Redirect करते हैं.
• वेबसाइट पर विजिटर को Convert करना मुश्किल होता है.
लैंडिंग पेज (Landing Page)
• लैंडिंग पेज एक सिंगल वेबपेज होता है.
• लैंडिंग पेज को कुछ समय के लिए ही बनाया जाता है.
• लैंडिंग पेज एक Specific Goal पर फोकस होती है.
• लैंडिंग पेज पर विजिटर Distract नहीं होते हैं.
• लैंडिंग पेज पर जितने भी लिंक होंगें वह एक ही वेबपेज पर Redirect होते हैं.
• लैंडिंग पेज पर Visitor को आसानी से Convert किया जा सकता है.
अब आप समझ गए होंगे लैंडिंग पेज और वेबसाइट के बीच में क्या अंतर है, चलिए अब जानते हैं कि होम पेज और लैंडिंग पेज में क्या अंतर है.
होम पेज और लैंडिंग पेज में अन्तर
आमतौर पर कई लोग लैंडिंग पेज और होम पेज को एक ही समझ लेते हैं लेकिन ये दोनों एक दूसरे से बहुत अलग हैं, होम पेज और लैंडिंग पेज के बीच कुछ मुख्य अंतर हैं जो इस प्रकार हैं -
होम पेज (Home Page)
• होम पेज Website का मुख्य पेज होता है.
• होम पेज पर वेबसाइट की इनफार्मेशन होती है.
• होम पेज वेबसाइट का Overview देने के लिए बनाया जाता है.
• वेबसाइट का एक ही होम पेज होता है.
लैंडिंग पेज (Landing Page)
• यह सिंगल Webpage होता है.
• लैंडिंग पेज पर केवल एक ही प्रोडक्ट की इनफार्मेशन होती है.
• लैंडिंग पेज किसी विशेष उद्देश्य के लिए बनाया जाता है.
• किसी एक प्रोडक्ट के लिए Multiple लैंडिंग पेज बना सकते हैं.
लैंडिंग पेज के फायदे (Advantage of Landing Page in Hindi)
1 - लैंडिंग पेज में किसी प्रकार का Distraction नहीं होता है, इसलिए इसमें Conversion Rate भी High रहता है.
2 - लैंडिंग पेज से अपने मार्केटिंग उद्देश्यों को पूरा किया जा सकता है, जैसे लीड जनरेट, प्रोडक्ट की बिक्री इत्यादि.
3 - लैंडिंग पेज से आप ईमेल लिस्ट बना सकते हैं.
4 - एफिलिएट मार्केटिंग के लिए लैंडिंग पेज का इस्तेमाल करके अच्छे रिजल्ट प्राप्त किए जा सकते हैं. अगर आप Direct एफिलिएट लिंक सोशल मीडिया या सर्च इंजन में पेस्ट कर देते हैं तो आपकी लिंक ब्लॉक हो जाती है.
5 - लैंडिंग पेज में Return Of Investment अच्छा मिलता है.
6 - लैंडिंग पेज बनाना वेबसाइट बनाने से ज्यादा आसान है और इसे Free में भी बनाया जा सकता है.
FAQ Section
प्रश्न - लैंडिंग पेज क्या है?
उत्तर - लैंडिंग पेज एक स्टैंडअलोन वेबपेज होता है जिसे एक विशेष मार्केटिंग उद्देश्य को पूरा करने के लिए design किया जाता है.
प्रश्न - लैंडिंग पेज में कितने शब्द होने चाहिए?
उत्तर - लैंडिंग पेज अक्सर कॉल टू एक्शन पेज के रूप में काम करते हैं और यूजर को आपकी वेबसाइट, सेवा या उत्पाद से जोड़ते हैं, लैंडिंग पृष्ठों के लिए सुझाई गई शब्द संख्या 500-1000 शब्द है.
निष्कर्ष: Landing Page Kya Hai
इस ब्लॉग पोस्ट में हमने Landing Page Kya Hai के बारे में पूरी जानकारी आपको दी है, यदि आपके मन में Landing Page को लेकर अभी भी कोई प्रशन शेष हैं तो आप कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं.
उम्मीद है आपको Landing Page Kya Hai जानकारी पसंद आई होगी. कृप्या इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर भी शेयर करें.
Comments
Post a Comment