Off Page SEO क्या है? Off Page SEO कैसे करें

Off Page SEO kaise kare - ऑफ पेज SEO वेबसाइट को Search Engine Results Page (SERP) में टॉप पोजीशन पर लाने के लिए वेबसाइट के बाहर से की गई गतिविधियों का एक हिस्सा है.

जब कोई ब्लॉग या वेबसाइट बनाता है तो वह चाहता है कि उसकी वेबसाइट के बारे में अधिक लोग जानें और उसे अधिक Popularity मिले.

इसके लिए On Page SEO और Off Page SEO ऐसी तकनीकें हैं, जिनका सही तरीके से इस्तेमाल करके किसी भी वेबसाइट पर कम समय में अधिक विजिटर को लाया जा सकता है.

आज के आर्टिकल के माध्यम से हम आपको Off Page SEO kaise kare इसके बारे में 7 ऐसे टिप्स बताएंगे जिससे आप अपनी वेबसाइट पर Instant ट्रैफिक बढ़ा सकते हैं और वेबसाइट की रैंकिंग भी सुधार सकते हैं.

Off Page SEO के महत्वपूर्ण पहलुओं को विस्तार से समझने के लिए बिना किसी देरी के चलिए शुरू करते हैं इस लेख को और जानते हैं Off Page SEO Kya Hota Hai विस्तार से.

TOC

Off Page SEO क्या है (What is Off Page SEO in Hindi)

ब्लॉग में कंटेंट पब्लिश करने के बाद रैंकिंग सुधारने या अपने ब्लॉग को प्रमोट करने के लिए हम जो भी गतिविधियां करते हैं, उसे ही Off Page SEO कहा जाता है.

किसी ब्लॉग के लिए Off Page Seo में लिंक बिल्डिंग एक प्रमुख भूमिका निभाती है, लिंक बिल्डिंग का मतलब है अपनी वेबसाइट के लिंक को अन्य वेबसाइट, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म, फोरम आदि पर प्रमोट करना, ताकि वेबसाइट पर ट्रैफिक आए.

Link Building के अलावा Off Page SEO के अंतर्गत Push Notifications, Email Subscribe Forms, RSS Feeds भी आते हैं, जो आपकी वेबसाइट को प्रमोट करने में मदद करते हैं.

Off Page SEO को Off Site SEO भी कहा जाता है क्योंकि Off Site SEO को कंटेंट पब्लिश करने के बाद वेबसाइट के बाहर से किया जाता है.

Off Page SEO Kaise Kare (Off Page SEO Technique in Hindi)

अब तक आप समझ गए होंगे कि Off Page SEO Kya Hai अब हम जानेंगे कि Off Page SEO kaise kare की तकनीक क्या क्या हैं, आइए जानते हैं कि क्या हैं Off Page Seo करने के वे तरीके -

Off Page SEO kaise kare

1. Backlink बनाएं

किसी भी वेबसाइट को Rank करवाने के लिए Becklink अत्यंत महत्वपूर्ण होते हैं, गूगल के 200 रैंकिंग फैक्टर में बैकलिंक भी एक महत्वपूर्ण रैंकिंग फैक्टर है.

बैकलिंक का मतलब होता है कि अपनी वेबसाइट के लिंकों को अन्य वेबसाइटों पर जोड़ना, आपकी वेबसाइट को अथॉरिटी वेबसाइटों से जितने अधिक बैकलिंक्स मिलते हैं, आपकी वेबसाइट पर Google का भरोसा उतना ही बढ़ता जाता है जिससे आपकी वेबसाइट पर ट्रैफ़िक बढ़ता है.

2. सोशल मीडिया पर शेयर करें

आप जानते ही होंगे कि आज सोशल मीडिया कितना Powerful है, ब्लॉग पोस्ट पब्लिश करने के बाद पोस्ट को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर करने से Instant ट्रैफिक मिलता है.

हालाँकि यह अलग बात है कि सोशल मिडिया पर बनी लिंक इतनी ज्यादा Value प्रदान नहीं करती है, लेकिन अच्छा ट्रैफिक पाने के लिए यह बहुत ही महत्वपूर्ण है.

आपको अपनी वेबसाइट के नाम से सोशल मीडिया पर एक पेज बनाना होगा और सभी प्लेटफॉर्म पर अपना कंटेंट शेयर करते रहना है, इससे आपकी वेबसाइट पर Instant ट्रैफिक आएगा.

कुछ प्रमुख सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इस प्रकार हैं, जहां पर आपको कंटेंट जरूर शेयर करना चाहिए.

• Facebook

• Youtube

• Linkdin

• Pinterest

• Reddit


3. सर्च इंजन में सबमिट करें

अपने ब्लॉग को सर्च इंजन में सबमिट करना बहुत जरूरी है, कंटेंट पब्लिश करने के बाद अपने कंटेंट को Google search console, बिंग वेबमास्टर टूल्स आदि पर सबमिट करें.

वेबसाइट को सर्च इंजन में सबमिट करने से ब्लॉग पोस्ट जल्दी Index हो जाते हैं और सर्च इंजन रिजल्ट पेज पर दिखने लगते हैं.

4. Forum Website में लिंक बनाएं

फ़ोरम वेबसाइटें ऐसी प्लेटफ़ॉर्म होती हैं जहां लोग प्रश्न पूछते हैं और अन्य लोग उनके प्रश्नों का उत्तर देते हैं.

आप अपने ब्लॉग के अनुसार संबंधित फोरम साइट्स से जुड़ सकते हैं और वहां सवालों के जवाब देने के साथ-साथ अपनी वेबसाइट का लिंक भी जोड़ सकते हैं, जिससे आपकी वेबसाइट पर अधिक ट्रैफिक आएगा.

Quora एक बहुत बड़ी फोरम वेबसाइट है, जहां पर आपको हर तरह के टॉपिक मिल जाएंगे, जब आप Quora पर Singn Up करते हैं तो अपने Niche के अनुसार संबंधित फोरम को फॉलो करें और सवालों के जवाब दें.

वेबसाइट पर ट्रैफिक बढ़ाने के लिए Quora एक बेहतरीन माध्यम है, इसके अलावा आप Google Question Hub का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.

5. Guest Post करें

जब हम अपने ब्लॉग निच से संबंधित किसी अथॉरिटी वेबसाइट के लिए पोस्ट लिखते हैं तो उसे Guest Post कहा जाता है, गेस्ट पोस्ट बहुत ही हाई Quality वाला Do-follow-backlink प्रदान करते हैं.

गेस्ट पोस्ट करने के लिए आपको अपने निच से संबंधित अथॉरिटी वेबसाइट को ढूंढना होगा और Website owner से Contact करके गेस्ट पोस्ट के बारे में बात करनी होती है.

यदि वह वेबसाइट गेस्ट पोस्ट Accept करती है तो आप उस पर गेस्ट पोस्ट कर सकते हैं, आप गेस्ट पोस्ट में अपनी वेबसाइट का लिंक अवश्य Add करें, गेस्ट पोस्ट से हाई क्वालिटी बैकलिंक मिलने के साथ-साथ वेबसाइट पर अच्छा ट्रैफिक भी आने लगता है.

हालांकि सभी ब्लॉग में गेस्ट पोस्ट की सुविधा फ्री में नहीं होती है, कुछ वेबसाइट्स पर आपको गेस्ट पोस्ट करने के लिए एक निश्चित राशि देनी पड़ सकती है.

6. Comment करें

आप अपने Niche से Related ऐसी वेबसाइट पर बढ़िया सा कमेंट करें जिन पर बहुत अधिक ट्रैफिक हो और जिनकी अथॉरिटी अच्छी हो आप अपने कमेंट में अपने ब्लॉग का लिंक भी शामिल करें.

इससे उस वेबसाइट के कुछ विजिटर कमेंट सेक्शन के माध्यम से आपकी वेबसाइट तक भी पहुंच सकते हैं और यदि आप अपनी वेबसाइट पर अच्छा कंटेंट उपलब्ध कराते हैं तो वे आपके ब्लॉग के नियमित Reader बन जाते हैं.

7. Push Notification का उपयोग करें

Push Notification ब्लॉग ट्रैफिक को बढ़ाने का एक Powerful माध्यम है, जब भी कोई यूजर आपके ब्लॉग की Push Notification को allow करता है, तो उन्हें अपने डिवाइस पर आपके नए पोस्ट की अपडेट प्राप्त हो जाती है और जिसके कारण आपको अधिक ट्रैफिक मिलता है.

तो, ये थी वो 7 SEO तकनीकें जिनके द्वारा आप अपनी वेबसाइट का Off-Page SEO बेहतर तरीके से कर सकते हैं, इन तकनीकों का उपयोग करके आप अपनी वेबसाइट को प्रमोट कर सकते हैं और अधिक ट्रैफ़िक प्राप्त कर सकते हैं. 

ऑफ पेज SEO के फायदे (Off Page SEO Advantage in Hindi)

Off Page SEO के अनेकों फायदों में से 7 मुख्य फायदे इस प्रकार हैं.

1. सर्च इंजन Ranking में सुधार

2. अधिक ट्रैफ़िक आता है

3. वेबसाइट की Authority बढ़ती है

4. Instant ट्रैफिक मिलता है

5. वेबसाइट सर्च इंजन में जल्दी Index होती है

6. सोशल मीडिया मार्केटिंग

7. ऑफ-पेज एसईओ विश्वास बढ़ाता है


इस लेख में आपने जाना : Off Page SEO Kaise Kare

आज के इस लेख में आपने जाना कि Off Page SEO क्या होता है और Off Page SEO कैसे करें. यदि आप लेख में बताई गयी सभी बातों को ध्यान में रखकर अपने ब्लॉग का Off Page SEO करेंगे तो आपका ब्लॉग बहुत कम समय में ही Google पर रैंक करेगा.

उम्मीद है आपको Off Page SEO Kaise Kare से संबंधित यह जानकारी पसंद आई होगी. कृप्या इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर भी शेयर करें.

Comments

Popular post

गुरुत्वाकर्षण क्या है और गुरुत्वाकर्षण कैसे काम करता है

पर्वत किसे कहते हैं तथा यह कितने प्रकार के होते हैं?

प्रकाश का परावर्तन क्या है इसके नियम और प्रकार

इंद्रधनुष क्या है और इन्द्रधनुष कैसे बनता है

(चंद्रमा के बारे में 17+ रोचक तथ्य) Chandrama ke baare me rochak tathya