Sitemap Kya Hota Hai ब्लॉग के लिए साइटमैप कैसे बनाएं
स्वागत है आपका एक और लेख में. इस लेख में हम बात करेंगे कि साइटमैप क्या है, ब्लॉग के लिए साइटमैप क्यों जरूरी है.
TOC
यदि आपकी सिंगल पेज वेबसाइट है तो आपके लिए साइटमैप बनाना इतना जरूरी नहीं है लेकिन अगर आप ब्लॉग लिखते हैं और आपकी वेबसाइट में बहुत सारे वेबपेज हैं तो आपके लिए साइटमैप बनाना और इसके बारे में जानना बहुत आवश्यक है.
इस लेख में साइटमैप क्या है, SEO में साईटमैप क्यों महत्वपूर्ण है, साइटमैप के प्रकार, साइटमैप कैसे बनाएं तथा साइटमैप से संबंधित सभी जानकारी प्रदान करने का प्रयास किया गया है. यह सब जानने के लिए कृपया लेख में अंत तक बने रहें.
तो चलिए शुरू करते हैं Sitemap Kya Hota Hai पर यह महत्वपूर्ण लेख.
साइटमैप क्या है (What is Sitemap in Hindi)
Sitemap दो शब्दों Site और Map से मिलकर बना है. जिसमें Site का मतलब वेबसाइट और Map का मतलब नक्शा होता है. इस प्रकार Sitemap का शाब्दिक अर्थ वेबसाइट का नक्शा होता है.
Sitemap किसी भी ब्लॉग या वेबसाइट का एक Structure होता है जो कि सर्च इंजन रोबोट्स और यूजर के लिए वेबसाइट की एक आसान संरचना बना देता है.
जिससे सर्च इंजन बॉट्स के लिए वेबसाइट के सभी पेज और पोस्ट को क्रॉल करना आसान हो जाता है और यूजर को ब्लॉग में कोई भी Information Find करने में आसानी हो जाती है.
Sitemap Kya Hota Hai |
साईटमैप क्यों जरुरी होता है (Why Sitemap is Important)
अब तक आप थोड़ा बहुत समझ गए होंगे की साइटमैप क्या होता है. अब SEO में साइटमैप के महत्व को समझने के लिए इसे एक उदाहरण के माध्यम से समझते हैं :-
मान लीजिए कि हमें किसी अंजान जगह की जानकारी प्राप्त करने के लिए जाना है और हमारे पास उस अंजान जगह का नक्शा नहीं है तो जाहिर सी बात है कि हमें उस अंजान जगह की जानकारी लेने में ज्यादा समय लगेगा और ये भी हो सकता है कि कई दिन बीत जाने के बाद भी हम उस अंजान जगह के बारे में ठीक से ना समझ सकें.
वहीं अगर हमारे पास उस जगह का पूरा नक्शा तैयार है तो हम नक्शे की मदद से काफी समय बचा सकते हैं और आसानी से उस जगह के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं, साईटमैप भी ऐसा ही होता है. इस उदाहरण को हम वेबसाइट से जोड़कर देखें तो -
• आप, जिन्हें किसी अंजान जगह की जानकारी लेनी है, सर्च इंजन बॉट हैं.
• अंजान जगह आपकी वेबसाइट है.
• जो जानकारी आपको लेनी है वह आपके वेबसाइट की Information है यानी जो आपके पोस्ट और वेबपेज हैंं.
• और नक्शा आपकी वेबसाइट का साइटमैप है.
जिस तरह नक़्शे के इस्तेमाल से आपको किसी अंजान जगह की जानकारी हासिल करने में मदद मिलती है, उसी तरह सर्च इंजन रोबोट्स को साइटमैप के माध्यम से वेबसाइट को क्रॉल करने की सुविधा मिलती है. इसलिए Blog का Sitemap बनाना बहुत ही जरुरी होता है.
साइटमैप के प्रकार (Types of Sitemap in Hindi)
साइटमैप मुख्यतः दो तरह के होते हैं, जिनकी जानकारी इस प्रकार हैं :-
1- XML Sitemap
XML Sitemap सर्च इंजन बॉट्स को ध्यान में रखकर बनाया जाता है. जब सर्च इंजन के बॉट किसी वेबसाइट को क्रॉल करने आते हैं तो उनके पास वेबसाइट क्रॉल करने के लिए एक निश्चित समय और संसाधन होते हैं. जिसे क्रॉल बजट कहा जाता है.
यदि वेबसाइट का स्ट्रक्चर सही नहीं होगा तो क्रॉलर को वेबसाइट क्रॉल करने में अधिक समय लगेगा, जिस वजह से वह सभी पोस्ट और पेज को क्रॉल नहीं कर पाएगा और वेबसाइट के सभी पेज इंडेक्स नहीं हो पाएंगे. इस समस्या से बचने के लिए XML Sitemap का उपयोग किया जाता है.
XML Sitemap बनाने से हम क्रॉलर को एक लिंक दे देते हैं और उस लिंक में हमारे सभी वेब पेज होते हैं, क्रॉलर जब हमारी वेबसाइट पर आता है तो उसे उस लिंक में हमारे सभी वेब पेज मिल जाते हैं और वह सभी वेबपेज को जल्दी क्रॉल कर लेता है. जिससे ब्लॉग पोस्ट Fast Index होते हैं और सर्च इंजन में जल्दी रैंक भी करते हैं.
2- HTML Sitemap
HTML Sitemap वेबसाइट के विजिटर्स को ध्यान में रखकर बनाया जाता है, कई वेबसाइट्स पर नेविगेशन बार होता है, जिससे विजिटर्स को पोस्ट पढ़ने में आसानी होती है और वे लिंक के द्वारा अपनी पसंद की पोस्ट को एक्सेस कर पाते हैं.
यदि वेबसाइट का नेविगेशन बार ठीक से डिज़ाइन नहीं किया गया होता है और लिंक को संबंधित पोस्ट पर Redirect नहीं किया गया होता है तो विजिटर्स को ब्लॉग पढ़ने में अधिक रुचि नहीं होती है और वे ब्लॉग को जल्द ही Exit लेते हैं. जिससे वेबसाइट का बाउंस रेट बढ़ जाता है जो कि सर्च इंजन के नजरिए से बिल्कुल भी सही नहीं होता है.
यही कारण है कि अपने विजिटर को अच्छा अनुभव देने के लिए वेबसाइट में HTML Sitemap का उपयोग किया जाता है.
XML Sitemap कैसे बनाएं
• यदि आपकी वेबसाइट WordPress पर है बहुत सारे SEO Plugin उपलब्ध हैं जो आपके ब्लॉग का साईटमैप बना देते हैं, जैसे Rank Math इत्यादि.
• यदि आपकी वेबसाइट Blogger.com पर है तो Google पर XML Sitemap Generator लिखकर सर्च करें, आपको यहां कई वेबसाइटें मिल जाएंगी जहां से आप अपने ब्लॉग के लिए XML Sitemap जेनरेट कर सकते हैं.
FAQ Section: Sitemap Kya Hota Hai
प्रश्न :- SEO में साइटमैप क्या होते हैं
उत्तर :- SEO में साइटमैप किसी भी वेबसाइट का एक स्ट्रक्चर होता है, जिसकी मदद से सर्च इंजन Robots को वेबसाइट को क्रॉल और इंडेक्स करने में आसानी होती है. इसके साथ ही साइटमैप सर्च इंजन बॉट्स को यह भी बताते हैं कि वेबसाइट में कौन से पेज महत्वपूर्ण हैं और कौन से पेज नहीं.
प्रश्न :- ब्लॉगर में Atom और Sitemap में क्या अंतर है?
उत्तर :- XML साईटमैप एक साइट के अन्दर URL के पूरे सेट को डिस्क्राइब करता है. जबकि RSS/Atom फ़ीड ब्लॉग में हाल ही में हुए परिवर्तनों को डिस्क्राइब करता है.
प्रश्न :- Blogger ब्लॉग में Atom या XML साइटमैप में से किस साइटमैप का उपयोग करना ठीक है?
उत्तर :- ब्लॉगर ब्लॉग में XML साइटमैप का उपयोग करना उचित है क्योंकि इसमें आपकी वेबसाइट के सभी URL होते हैं. जबकि Atom में हाल ही में अपडेट किए गए Articles के URL होते हैं.
निष्कर्ष: साइटमैप क्या होता है
हम सर्च इंजन बॉट के लिए XML साइटमैप बनाते हैं और ब्लॉग रीडर्स के लिए HTML साइटमैप बनाते हैं, इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आप जान गए होंगे कि साइटमैप क्या है और यह एक वेबसाइट के लिए क्यों महत्वपूर्ण है.
उम्मीद है कि आपको Sitemap Kya Hota Hai लेख पसंद आया होगा. इस लेख को अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर भी शेयर करें.
Comments
Post a Comment