Blogger Me Domain Add Kaise Kare - सबसे सरल तरीका

Blog के एक और नए लेख में आपका हार्दिक स्वागत है, आज के लेख में हम Blogger Me Domain Add Kaise Kare या Blogger में Custom Domain कैसे Add करें के बारे में बात करने वाले हैं. कृप्या लेख में अंत तक बने रहें. 

यदि आप ब्लॉगर पर अपना ब्लॉग बना रहे हैं तो आपको एक Custom Domain जरूर खरीदना चाहिए, आप Domain Registrar Company जैसे Godaddy, Namecheap या Bigrock से Top Level Domain को 500 - 700 रूपएं या इससे भी कम में एक साल के लिए खरीद सकते हैं.

Domain Name खरीदने से पहले आप ये जरूर देख लें कि आपको Domain किस कंपनी में सस्ता मिल रहा है, कई बार कई कंपनियों में ऑफर चलते हैं जो आपको एक साल के लिए फ्री में .com जैसा डोमेन Provide कराती हैं.


आपका अधिक समय न लेते हुए चलिए शुरू करते हैं Blogger Me Domain Add Kaise Kare पर यह महत्वपूर्ण लेख.

TOC

Blogger Me Domain Add Kaise Kare Step by Step

ब्लॉगर में Domain Add करने के लिए नीचे दिए गए सभी स्टेप्स को क्रमबद्ध रूप से Follow करें, अगर आप इसमें कोई भी गलती करते हैं तो आपका Domain Connect नहीं हो पाएगा -

Step 1- ब्लॉगर में Login करें

सबसे पहले आप अपने Blogger के Dashboard में Login करें और सबसे नीचे Setting के ऑप्शन में आ जाएं.

Step 2- डोमेन add करने की Setting में जाएं

थोडा नीचे स्क्रॉल करने के बाद आपको Publishing Setting दिखाई देगी, इसमें Custom Domain पर क्लिक करें.

Step 3- डोमेन नाम डालें

आपने जो डोमेन नाम खरीदा है उसे कस्टम डोमेन वाले सेक्शन में www के साथ डालना है. जैसा नीचे Image में किया गया है और फिर नीचे दिए गए Save ऑप्शन पर क्लिक कर लेना है.


आप यहाँ पर कुछ Error देख रहे होंगे इसे बिल्कुल भी Cancel न करें क्योंकि यह आगे काम आने वाला है. आपको इसमें जो CNAME Record हैं उसे अपने DNS में Add करने हैं.

Step 4- Domain Registrar की वेबसाइट में Login कीजिए

अब जिस भी Domain Registrar Company से आपने डोमेन नाम खरीदा है, उसकी वेबसाइट पर Login कर लीजिए. मान लीजिए यदि हम Godaddy के Domain को Blogger से Connect करते हैं.

Step 5- DNS से CNAME अपडेट कीजिए

अब आप जिस Domain को कनेक्ट करना चाहते हैं, उसकी DNS Setting में जाएं और नीचे Add वाले Link पर क्लिक करें. आपने जहां से भी Domain खरीदा होगा उसमें आपको DNS का Option जरूर मिल जाएगा.


अब आपको 2 CNAME अपडेट करने हैं इसलिए Type में CNAME को Select कर लें. अब अपने Blogger Dashboard पर वापस जाएं और Host वाले Option में जो नाम है उसको Paste करें और Points to में Destination को Paste कर दें और फिर Save वाले Option पर क्लिक कर दें.

Blogger के CNAME का उदाहरण इस प्रकार है -

CNAMEs: (Name: www, Destination: ghs.google.com) and (Name: dgfpawib3akk, Destination: gv-3zxvknp2i3c35a.dv.googlehosted.com).

  • Type - CNAME, Host - www, Point to - ghs.google.com

  • Type - CNAME, Host - dgfpawib3akk, Point To - gv-3zxvknp2i3c35a.dv.googlehosted.com


CNAME को आप ध्यान से डालें और एक बार Refresh करके Check कर लें कि आपका CNAME अपडेट हुआ कि नहीं. अब आप वापस Blogger के Dashboard में आ जाएं और Save वाले Option पर क्लिक कर दें. 

Step 6 - A Record को पॉइंट कीजिए

इसके बाद आपको नीचे दिए गए Link को Open करना है और इस वेबपेज में आपको 4 A-Record मिलेंगें जिन्हें आपने डोमेन रजिस्ट्रार के DNS में अपडेट कर देना है, ठीक उसी प्रकार से जैसे आपने CName को ऐड किया था.


Step 7- Redirect Domain को On कर दें

Redirect Domain वाले option को आपने On जरुर कर लेना है. इससे यह होगा कि जब भी कोई यूजर आपकी वेबसाइट को बिना www के खोलेगा तो वह Automatic Main डोमेन में Redirect हो जाएगा. 

Step 8- बधाई हो अब आपका डोमेन Add हो चुका है

10 से 15 मिनट का इन्तजार करें और अब आप पाएंगे कि आपका Domain Successfully Connect हो चुका है.

आशा है अब आप समझ गए होंगे कि Blogger Me Domain Add Kaise Kare चलिए अब Custom Domain Add करने के कुछ Benefits के बारे में भी जान लेते हैं.

Blogger में Custom Domain Add करने के फायदे 
Blogger में डोमेन Add करने के अनेक फायदे हैं, जिनमें से कुछ Benefits इस प्रकार हैं -

• Custom Domain Add करने से आपकी वेबसाइट प्रोफेशनल दिखती है. यदि आप Subdomain का उपयोग करते हैं, तो आपकी वेबसाइट उतनी Professional नहीं दिखती है.

• Subdomain के कुछ Negative effects होते हैं.  
Sub Domain वाली Website को Search Engine Result में Ranking improve करने में समय लगता है और अगर कोई Rank होती भी है तो Custom Domain वाली वेबसाइट आसानी से Subdomain वाली वेबसाइट को पीछे कर सकती है.

• वैसे तो Blogspot.com में भी AdSense Approval मिल जाता है लेकिन Custom Domain Add करने से AdSense Approval मिलने के Chance बढ़ जाते हैं.

हमने सीखा : Blogger Me Domain Add Kaise Kare

आज के इस लेख के माध्यम से आपने जाना कि Blogger Me Custom Domain Add karne ki Process Kya Hai, जिससे आप अब बड़ी ही आसानी के साथ अपने Blogger वेबसाइट में एक Custom Domain Add कर सकते हैं.

उम्मीद है आपको Blogger Me Domain Add Kaise Kare लेख पसंद आया होगा. आप इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर भी शेयर करें.

Comments

Popular post

गुरुत्वाकर्षण क्या है और गुरुत्वाकर्षण कैसे काम करता है

पर्वत किसे कहते हैं तथा यह कितने प्रकार के होते हैं?

प्रकाश का परावर्तन क्या है इसके नियम और प्रकार

इंद्रधनुष क्या है और इन्द्रधनुष कैसे बनता है

(चंद्रमा के बारे में 17+ रोचक तथ्य) Chandrama ke baare me rochak tathya