जब आप ब्लॉगर में अपना ब्लॉग या वेबसाइट बनाते हैं तो पोस्ट पब्लिश करने के बाद पोस्ट का URL कुछ इस प्रकार होता है : - https://www.xyz/2024/07/blog-post.html
जबकि इस प्रकार का URL Structure बिल्कुल भी SEO Friendly नहीं होता है और न ही यह पोस्ट को रैंक करवाने में मदद करता है.
स्वागत है आपका एक और नए लेख में. आज के इस लेख में हम जानेंगे कि Blogger Me URL Kaise Banaye और ब्लॉगर मैं URL कैसे Edit करते हैं. कृप्या लेख में अंत तक बने रहें.
TOC
Blogger में URL कैसे बनाएं
SEO की दृष्टि से URL बहुत ही महत्वपूर्ण होता है. URL हमारे ब्लॉग पोस्ट को Describe करता है कि लेख किस विषय में लिखा गया है.
हमारे ब्लॉग पोस्ट के टाइटल और मेटा डिस्क्रिप्शन के अलावा, ब्लॉग पोस्ट का URL भी सर्च इंजन रिजल्ट पृष्ठ पर Show होता है. इसलिए यूजर के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए URL भी महत्वपूर्ण होता है.
URL बनाने के कुछ Tips
URL को SEO Friendly बनाने के लिए आप निम्न बातों को फॉलो कर सकते हैं : -
• URL में अपने फोकस कीवर्ड का उपयोग करें.
• URL में @, #, आदि जैसे किसी विशेष वर्ण का प्रयोग न करें.
• URL को छोटा रखने की कोशिश करें, URL में कोई भी अनावश्यक चीज न जोड़ें.
• ब्लॉग टाइटल से संबंधित URL लिखें.
• URL में हिन्दी शब्दों का प्रयोग न करें. हिंदी के शब्द URL को SEO फ्रेंडली नहीं बनाते हैं. URL में English और Hinglish शब्दों का ही प्रयोग करें.
Blogger में URL Edit करने की Process
ब्लॉगर में URL को Edit करने के लिए नीचे बताई गई Process को Step Wise फॉलो करें : -
1- सबसे पहले अपने ब्लॉगर डैशबोर्ड में लॉगिन करें. और New Post वाले Option पर क्लिक कर लें.
2- अब आपको दायीं तरफ Permalink का Option दिखेगा उस पर क्लिक करें.
3- Permalink पर क्लिक करने के बाद आपको दो विकल्प Auto Permalink और Custom Permalink दिखाई देंगे. आपको Custom permalink वाले Option को Select करना है.
4- इसके बाद आपको अपने ब्लॉग पोस्ट के लिए Permalink या URL बनाना है और पोस्ट को Publish कर देना है.
इस आसान Process को Follow करके आप अपने ब्लॉग पोस्ट के लिए सफलतापूर्वक URL बना सकते हैं. अब बात करते हैं Blogger में Publish Post का URL कैसे बदलते हैं.
Blogger में Publish Post का URL कैसे बदलें
कई बार ऐसा भी होता है कि आप अपने Publish Post के URL Structure को SEO Friendly बनाना चाहते हैं ताकि पोस्ट को रैंक करने में मदद मिले, Blogger में Publish Post का URL बदलने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें : -
1- आप जिस भी Post के URL को बदलना चाहते हैं उसका Current URL कॉपी करें और उसे नोटपैड में सेव कर लें.
2- इसके बाद पोस्ट को Draft में डालें ऊपर बताई गई Blogger में URL को Edit करने वाली Process को फॉलो करके URL को Change करें.
3- अब आपको अपने पुराने URL को नए URL पर Redirect करना होगा. इसके लिए आप वापस Blogger के डैशबोर्ड में जाएं और Setting वाले Option में Error and redirect में जाएं.
4- यहां Custom Redirect वाले ऑप्शन पर क्लिक करें और add पर क्लिक करें.
5- From में अपने ब्लॉग पोस्ट का पुराना URL डालें और To में नया URL डालकर नीचे दिए गए Permanent ऑप्शन को On करके सेव कर दें और फिर OK वाले ऑप्शन पर क्लिक कर दें.
ध्यान रखें कि URL को Redirect करते समय आपको अपना Domain Name add नहीं करना है. जैसे आपका URL है : -
https://www.xyx.com/2024/07/post-url.html तो आप 2024/07/post-url.html इस हिस्से को ही Add करें.
इस तरह आपके पुराने URL की सारी Authority नए URL में ट्रांसफर हो जाएगी और आपकी वेबसाइट में न तो कोई Broken Link बनेगी और न ही आपकी रैंकिंग डाउन होगी.
आशा है कि आप Post का URL बनाने, Post URL को Edit करने और Post के URL को बदलने की प्रक्रिया को अच्छे से समझ गए होंगे.
Blogger में Blog का URL कैसे बदलें
आप अपने ब्लॉग का URL तभी बदल सकते हैं जब आपने ब्लॉगर से कस्टम डोमेन कनेक्ट नहीं किया हो. ब्लॉगर में ब्लॉग का URL चेंज करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को Follow करें.
1- सर्वप्रथम आप अपने Blogger के Dashboard में Setting के Option में जाएं.
2- अब Publishing के Option में Blog Address पर क्लिक करें.
3- अपने ब्लॉग का पुराना URL Remove कर दें और एक Unique नाम डालकर करके Save कर दें.
4- यदि आपके ब्लॉग का नाम Unique है तो आपके ब्लॉग का URL सफलतापूर्वक Change हो जाएगा. इस तरह से आप बड़ी ही आसानी से अपने ब्लॉग का URL बदल सकते हैं.
निष्कर्ष: Blogger me URL Kaise Banaye हिंदी में
इस लेख के माध्यम से हमने आपको बहुत ही आसान शब्दों में बताया है कि Blogger me URL Kaise Banate hain. हमे पूरी आशा है कि इस पोस्ट को पढ़कर आप अपने ब्लॉग के लिए URL बनाना, URL को Edit करना और URL को बदलना सीख गए होंगे.
लेकिन अगर आपको URL बनाने में अभी भी कोई समस्या आ रही है तो आप हमें Comment Box में पूछ सकते हैं. हम जल्द ही उत्तर देने का प्रयास करेंगे.
उम्मीद है आपको Blogger Me URL Kaise Banaye लेख पसंद आया होगा. लेख को सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें.
Comments
Post a Comment