लैंडिंग पेज क्या है, कैसे बनाएं और इसके फायदे - Landing Page in Hindi
इंटरनेट के इस दौर में हर कोई अपने बिजनेस को ऑनलाइन लाना चाहता है और ऑनलाइन बिजनेस में अच्छे परिणाम पाने के लिए लैंडिंग पेज बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. आज इस महत्वपूर्ण लेख में हम जानेंगे कि Landing Page Kya Hai, लैंडिंग पेज कैसे बनाएं, लैंडिंग पेज के फायदे, लैंडिंग पेज और वेबसाइट में अंतर तथा लैंडिंग पेज और होम पेज के बीच क्या अंतर है. यदि आप जानना चाहते हैं कि लैंडिंग पेज क्या होता है, लैंडिंग पेज कैसे बनाते हैं और लैंडिंग पेज के क्या क्या फायदे हैं तो आप सही लेख पर हैं. आज इस Post में हम Landing page के बारे में विस्तार से जानने वाले हैं. तो चलिए आपका ज्यादा समय ना लेते हुए शुरू करते हैं आज के इस महत्वपूर्ण लेख को और जानते हैं कि Landing Page Kya Hai विस्तार से. TOC लैंडिंग पेज क्या है (What is Landing Page in Hindi) Landing Page एक Single वेबपेज होता है, जिसे मुख्य रूप से मार्केटिंग Campaign के लिए बनाया जाता है. लैंडिंग पेज को किसी एक Specific मार्केटिंग उद्देश्य को पूरा करने के लिए डिजाईन किया जाता है जैसे लीड जनरेट करना, प्रोडक्ट और सर्विस की बिक्री ब...